वाराणसी (ब्यूरो)। विद्युत आपूर्ति में घंटों अघोषित विद्युत कटौती से त्रस्त दी स्मॉल इंडस्ट्रीज़ एसोशिएशन के उद्यमी एकजुट हुए और कहा कि लगातार बिजली की कटौती उत्पादन ठप हो गया है। एक माह से लगातार इंडस्ट्रियल एस्टेट में ट्रिपिंग की समस्या आ रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को बार बार आगाह करने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं
किया गया। इसके चलते औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन प्रभावित होने के साथ ही उत्पाद एवं मशीनों की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है.
माल हो रहा खराब
महासचिव नीरज पारिख ने कहा कुछ फैक्ट्रियों यथा प्लास्टिक या फर्नेस ढलाई में निर्बाध बिजली की आवश्यकता पड़ती है, यदि बार-बार ट्रिपिंग होगी तो मशीनों को बंद करके पुन: चालू करने में ही बना हुआ माल खराब हो जा रहा है। विगत महीने भर से यह समस्या बनी हुई है.
विरोध जताया
उद्यमी राजेश भाटिया, अनुपम देवा, प्रशान्त अग्रवाल, मनीष कटारिया, ज्ञानेश्वर गुप्ता, अंजनी सिंह ,दिनेश जैन, नमित पारिख उमाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि अविलंब इस दुव्र्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो उद्यमी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।