वाराणसी (ब्यूरो)ओलंपियन हाकी खिलाड़ी राहुल ङ्क्षसह को लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई हैमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों उन्हें 24 जनवरी को लखनऊ में प्रदान किया जाएगायह पुरस्कार पाने वाले वह वाराणसी के पांचवें हाकी खिलाड़ी होंगेइसके पहले मोशाहिद, विवेक ङ्क्षसह, अनुराग रघुवंशी व ललित उपाध्याय को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुई हैराहुल ङ्क्षसह 1996 अटलांटा ओलंपिक में भाग लेने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैंवर्तमान में असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी के पद पर पुणे में तैनात राहुल ङ्क्षसह इस सम्मान से बेहद खुश हैं.

हॉकी में बहुत स्कोप

राहुल ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से अपनी उपलब्धि शेयर करते हुए इसका श्रेय माता-पिता, पत्नी, कोच और बनारस के साथी खिलाडिय़ों को दिया हैउन्होंने कहा कि हॉकी में बहुत स्कोप हैप्लेयर्स लगातार कोशिश कर रहे हैैं और इसी का परिणाम है कि नए खिलाड़ी सामने आ रहे हैैंपत्नी भी हॉकी इंटरनेशनल खिलाड़ी रह चुकी हैैंबिजी शेड्यूल से समय निकालकर अभी भी खिलाडिय़ों को हॉकी का हुनर सिखाते हैैंबनारस हॉकी का गढ़ हैयहां से लगातार अच्छे हॉकी खिलाड़ी निकल रहे हैैंजूनियर-सीनियर्स सभी खिलाडिय़ों से लगातार बिना रूके एफर्ट डालने की अपील कर रहा हूं.

बनारस की हाकी का सम्मान

उनका कहना है यह बनारस की हाकी का सम्मान हैइस शहर से निकले दिग्गज हाकी खिलाडिय़ो ने दुनिया में देश का मान बढ़ाया हैपद्मश्री मोशाहिद को पूरी दुनिया जानती हैउन्हें ड्रिबङ्क्षलग ङ्क्षकग कहा जाता थाबड़े भाई विवेक ङ्क्षसह ने 1988 सियोल ओलंपिक में भारतीय हाकी टीम के साथ देश का प्रतिनिधित्व किया थाजूनियर एशिया कप 1989 में भारतीय हाकी टीम की कप्तानी भी की थी.

ललित पर गर्व

वर्तमान में ललित इसे आगे बढ़ा रहे हैंअपने शानदार खेल की बदौलत देश की टीम में प्रमुख सदस्य के तौर पर खुद को स्थापित किया हैवह उस टीम का हिस्सा रहे जिसने ओलंपिक समेत सभी बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल की हैउनका कहना है कि मुझे मिलने वाले इस सम्मान से नौजवानों खिलाडिय़ों में उत्साह आएगावह मेहनत करेंगे और देश के लिए खेलने का सपना पूरा करेंगे.