वाराणसी (ब्यूरो)। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। काशी में इसका भव्य उत्सव मनाया जाएगा। जब तक अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो जाएगी तब तक काशी में लोग अनुष्ठान करते रहेंगे। सबसे बड़ी बात है कि इस उत्सव में शामिल होने के लिए काशी से सैकड़ों लोग जा रहे हैं। इनमें साधु-संत, प्रकांड विद्वान, लेक्चरर, प्रोफेसर से लेकर उद्यमी भी शामिल होंगे। अयोध्या में 22 जनवरी तक यज्ञ करने के लिए मंगलवार को पांच विद्वानों का प्रतिनिधिमंडल अयोध्या रवाना हो गया.
3 फीट का 9 कुंड
अयोध्या में हवन-पूजन करने के लिए 9 कुंड बनाने के लिए पांच विद्वानों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को रवाना हुआ है। इनमें सुनील दीक्षित, अरुण दीक्षित, गजानन जोधकर, अनुपम दीक्षित और दत्तात्रेय रटाटे शामिल है। यह सभी विद्वान अयोध्या में पहुंच 3 फीट का 9 कुंड बनाएंगे। इसके बाद 19 से इस कुंड में हवन-पूजन करेंगे। यह हवन-पूजन 22 जनवरी तक चलेगा।
यज्ञ आहुति सामग्री भी जाएगी अयोध्या
अयोध्या में रामलाल के प्राणप्रतिष्ठा में अब चंद दिन ही बाकी हैं। काशी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां भी जोरों पर है। भगवान राम के आराध्य शिव की नगरी काशी से न सिर्फ तीर्थ पुरोहित जा रहे हैं बल्कि प्राण प्रतिष्ठा में होने वाले यज्ञ आहुतियां की सामग्री भी काशी से अयोध्या जाएंगी।
विश्वनाथ धाम में श्रीराम के धुन
श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी प्रभु श्रीराम के धुन बजने लगी है। हजारों भक्त बाबा के धुन के साथ प्रभु श्रीराम के धुन सुनकर मंत्रमुग्ध हो उठे। यह धुन आगे भी बजता रहेगा। सुबह हो या शाम बाबा के साथ प्रभु श्रीराम के भी धुन भक्तों को सुनाई देंगे।
देवी-देवताओं को भी निमंत्रण
अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए काशी के देवी-देवताओं को भी निमंत्रण दिया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत प्रचारक ने इसकी शुरुआत गंगा पूजन से की। अयोध्या से आए पूजित कलश अक्षत देकर मां गंगा को निमंत्रित किया। इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम, चिंतामणि गणेश मंदिर, केदारेश्वर मंदिर में भी पूजन कर देवी-देवताओं को निमंत्रित किया.
अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा
अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा में काशी उत्सव की तैयारी अभी से होने लगी है। कई संगठनों ने तो भजन-कीर्तन भी करना शुरू कर दिया है। कालोनी, मुहल्लों में प्रभु श्रीराम के भजन शुरू कर दिए हंै। यह भजन 22 जनवरी तक जारी रहेगा। शिव की नगरी काशी प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूब गई है.
उद्यमी भी होंगे शामिल
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आरके चौधरी को अयोध्या में आमंत्रित किया गया है। आरएसएस के प्रांत के रमेश प्रांत संपर्क प्रमुख रामचन्द्र, दीनदयाल और शशांक के आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अपूर्व अनादिक निमंत्रण पत्र सौंपा है। आरके चौधरी का कहना है कि प्रभु श्रीराम के कार्यक्रम में शामिल होना सौभाग्य की बात है.
मंगलवार को पांच विद्वानों का प्रतिनिधिमंडल अयोध्या के लिए रवाना हो चुका है। वहां पर 9 कुंड बनाकर यज्ञ व हवन करेंगे.
सुनील दीक्षित, विद्वान
प्रभु श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा में जगह-जगह कार्यक्रम हो रहे हैं। इसमें सभी लोग मिलजुल तैयारी में जुटे हुए हैं.
आरके चौधरी, आईआईए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
अयोध्या में आयोजित प्रभु श्रीराम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काशी से हजारों लोग जा रहे हैं। इसके लिए काशी में तैयारी शुरू हो गई है.
प्रो। नागेंद्र पांडेय, अध्यक्ष, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास