वाराणसी (ब्यूरो)। रोडवेज के पैसेंजर्स हैं तो अपना पॉकेट मजबूत कर लीजिए। क्योंकि कभी भी यात्रा के दौरान आपकी जेब पर जोर का झटका लग सकता है। रोडवेज जल्द ही किराया में बढ़ोतरी करने जा रही है। इसका सीधा असर पैसेंजर्स के पॉकेट पर पडऩा तय है।
देने होंगे अतिरिक्त रुपये
रोडवेज बसों के किराया में जल्द ही बढ़ोतरी करने जा रही है। कैंट रोडवेज से अगर आप प्रयागराज जा रहे हैं और किराया 162 रुपए लिया जा रहा है तो बढऩे के बाद उसमें 32 रुपए और जुड़ जाएंगे। क्योंकि रोडवेज बसों के किराया में पर किलोमीटर 25 पैसे की बढ़ोतरी करने जा रही है।
दस हजार से अधिक पैसेंजर्स
कैंट रोडवेज से पर डे करीब दस हजार से अधिक पैसेंजर्स यात्रा करते हैं। इनमें प्रयागराज, आजमगढ़, जौनपुर, सोनभद्र, भदोही, कानपुर, लखनऊ, गाजीपुर, बलिया, मऊ समेत कई जिले शामिल हैं। किराया बढऩे के बाद इन पैसेंजर्स की जेब पर भार पडऩा तय है.
बहुत पहले बढ़ा था किराया
फिलहाल रोडवेज के अफसरों की मानें तो किराया काफी सालों से नहीं बढ़ाया गया है। कोरोना काल के पहले डीजल का रेट जब 60 रुपए प्रति लीटर था तब किराया बढ़ाया गया था। अब डीजल का रेट करीब सौ रुपए के आसपास पहुंच गया है।
फरवरी से बढ़ेगा किराया
रोडवेज फरवरी माह के सेकेंड वीक से किराया बढ़ाने की तैयारी में जुटा है। अभी तक रोडवेज के अफसरों के पास लिखित कोई सूचना नहीं आयी हैं। बस सूचना मिल रही हैं कि पर किलोमीटर के अनुसार 25 पैसा की बढ़ोतरी की जा सकती है।
हर सात मिनट पर बस
कैंट रोडवेज हो या फिर काशी डीपो सबसे अधिक बसें प्रयागराज के लिए चलती हैं। हर सात मिनट पर प्रयागराज के लिए बसें हैं। इसके बाद आजमगढ़, सोनभद्र के बाद लखनऊ की बसें हर दस मिनट पर चलायी जाती हैं.
इन रुटों पर चलती हैं सबसे अधिक बसें
बस संख्या वर्तमान बढऩे के बाद
किराया किराया
प्रयागराज 150 162 194
आजमगढ़ 150 138 168
सोनभद्र 100 137 164
गोरखपुर 150 270 327
लखनऊ 150 375 458
नोट- दूरी के अनुसार किराया में दो से तीन रुपए का अंतर हो सकता हैं.
एसी बसों का बढऩे के बाद संभावित किराया
बस वर्तमान बढऩे के बाद
किराया किराया
प्रयागराज 238 270
आजमगढ़ 210 240
सोनभद्र 173 200
गोरखपुर 405 462
लखनऊ 564 647
नोट- दूरी के अनुसार किराया में दो से तीन रुपए का अंतर हो सकता हैं.
लिखित कोई आदेश अभी नहीं आया हैं। हां किराया बढ़ोतरी के बारे में पता चला है, लेकिन जब तक शासन से कोई निर्देश नहीं आएगा, तब तक किराया में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। किराया बढऩे का कोई आदेश आता है तो फरवरी के दूसरे सप्ताह से किराया बढ़ा दिया जाएगा.
गौरव वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, वाराणसी परिक्षेत्र, उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम