वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस में कई सड़कों को दुर्दशा से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ये स्थिति तब है जब पिछले दिनों सीएम योगी के आदेश के बाद जगह-जगह गड्ढे भरे गए थे। पांडेयपुर-पहडिय़ा में सड़क उखड़ी हुई तो कचहरी चौराहे, पुलिस लाइन-हुकुलगंज व नई बस्ती इलाके की सड़क के टूटने व बने गड्ढों से आवागमन में मुश्किलें हो रही हैै। आए दिन सड़क के जर्जर हिस्सों से गुजरने पर वाहन चालक घायल हो रहे हैैं। जाम लगने पर स्थिति और दयनीय हो जाती है। राहगीरों व नागरिकों का कहना है स्मार्ट शहर में विभागों की लापरवाही का नतीजा पब्लिक को उठाना पड़ रहा है। रोड की बदहाली का दंश रोजाना लाखों नागरिकों को उठाना पड़ रहा है। कुछ ही हफ्तों पहले पीएमओ की टीम ने शहर के 118 बदहाल सड़कों की सूची सार्वजनिक की थी। बहरहाल, जल्द से जल्द रोड की मरम्मत की जाने की मांग स्थानीय लोगों ने की है.
पहडिय़ा चौराहे की उखड़ी सड़क
पांडेयपुर इलाके में पहडिय़ा चौराहे की सड़क अतिव्यस्ततम सड़कों में एक है। शासन के आदेश के बाद गड्ढे भरने के बाद भी पांडेयपुर, पहडिय़ा और बेनीपुर समेत दो दर्जन से अधिक कॉलोनियों को जोडऩे वाली सड़क कई स्थानों पर उखड़कर खराब हो गई है। इस सड़क से एंबुलेंस, स्कूल बस, दोपहिया वाहन, साइकिल सवार, बच्चे व बुजुर्गों को गुजरने में किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। रोड के झटकेदार होने से आए दिन राहगीर गिरकर घायल भी होते हैैं। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभागों से जल्द से जल्द सड़क के मरम्मत की मांग की है।
शॉर्टकट के गड्ढों से परेशानी
पुलिस लाइन चौराहे पर दिनरात हैवी ट्रैफिक रहता है। ऐसे में ट्रैफिक से बचने के लिए हजारों वाहन चालक पुलिस लाइन चौराहे से हुकुलगंज व चौकाघाट जाने के लिए बीएसए आफिस के अपोजिट की सड़क को चुनते हैैं। लेकिन, इस सड़क में इनदिनों बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैैं। इससे बाइक सवार को जैसे-तैसे गुजर जाते हैैं। लेकिन, स्कूल बस, कार व अन्य वाहन चालक गड्ढों में हिचकोले खाते हैैं। इतना ही नहीं रास्ते की बदहाली के चलते लोग इस सड़क से किनारा करने लगे हैैं।
मवेशी भी बड़ी परेशानी
पांडेयपुर व आसपास के इलाकों की सड़कों पर मवेशी के विचरण से आवागमन में बाधा पहुंचती है। आए दिन दोपहर के समय के छुट्टïे मवेशियों की वजह से सड़क जाम हो जाती है। वहीं, रास्ते से गुजर रहे पैदल व वाहन चालकों में मवेशियों द्वारा टक्कर मारने का भी भय बना रहता है।
सड़क तो कई महीने से टूटी है। इस पर किसी का भी ध्यान नहीं है। वहीं, दिन के समय में मवेशी भी आवागमन में परेशानी डालते हैैं। जिम्मेदार आखिर बेखबर क्यों बने हुए हैैं?
राधेश्याम, नागरिक
उखड़ी सड़क की तत्काल मरम्मत की जानी चाहिए। स्कूल बस व एंबुलेंस को आने जाने में दिक्कत होती है। कई बार तो मवेशियों की वजह से जाम की स्थिति भी बन जाती है.
मोनू यादव, राहगीर
जल्द ही सड़कों का सर्वे किया जाएगा। सीमा क्षेत्र में आने वाली उक्त सड़कों की स्थिति को पैचवर्क व मरम्मत के द्वारा सुगम बना दिया जाएगा.
केके सिंह, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी