वाराणसी (ब्यूरो)। फुलवरिया क्रॉसिंग के पास से 27 मार्च की दोपहर में संदिग्ध हालात में मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लखनपुर भुल्लनपुर निवासी वकील सुरेंद्र पटेल लापता हो गए थे। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को मामले से अवगत कराया, लेकिन 9 दिन बाद भी अधिवक्ता का कोई सुराग नहीं मिला। इससे नाराज अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल वाराणसी दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और पूरी घटना से अवगत कराया। सीएम ने तत्काल पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को लापता अधिवक्ता को तलाश करने का आदेश दिया। सीएम का आदेश होते ही देर शाम पुलिस कमिश्नर मंडुवाडीह पहुंचे। क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक की और लापता अधिवक्ता के बारे में जानकारी मांगी। सीपी ने कहा कि बहुत जल्द ही लापता अधिवक्ता को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.
सीएम से पुलिस की कंप्लेन
सर्किट हाउस में सीएम से मुलाकात के दौरान अधिवक्ताओं ने बताया कि वाराणसी में पिछले आठ दिन से एक अधिवक्ता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हैं। उनका पता नहीं चल पा रहा है। अधिवक्ताओं ने सीएम से मुलाकात कर पुलिस की शिकायत की। बनारस बार एसोसिएशन और सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीएम को साथी अधिवक्ता के कई दिनों से गायब होने के संबंध में पत्रक दिया। वकील इस मुद्दे को लेकर हड़ताल भी कर चुके हैं.
मेरी जान बचा लो
सुरेंद्र पटेल 27 मार्च को मंडुवाडीह क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे। अधिवक्ता ने अपने मोबाइल से भाई को मैसेज किया था कि मेरी जान बचा लो। इस संदेश से मामले की गंभीरता बढ़ गई। पुलिस तत्काल एक्शन में आई, जिसके बाद अधिवक्ता की बाइक तो तत्काल बरामद हो गई, लेकिन पुलिस अब तक अधिवक्ता का पता नहीं लगा पाई। सीएम से मिलने वालों में बनारस बार के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, सेंट्रल बार के अध्यक्ष मुरली सिंह, सेंट्रल बार के महामंत्री सुरेंद्र पांडेय, महामंत्री कमलेश यादव, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम पटेल आदि मौजूद रहे.
परिजनों से ली जानकारी
सीएम के आदेश पर पुलिस कमिश्नर लापता वकील सुरेंद्र पटेल के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लखनपुर स्थित आवास पहुंचे। परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए जल्द ही वकील का पता लगाने की भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि जिस रूट से वकील के गुजरने के संभावना है उस पर लगे कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।