वाराणसी (ब्यूरो)। न्यू ईयर की प्राइवेट पार्टी के लिए बनारस में फिर सेक्स का बाजार सज गया है। होटल से लेकर गेस्ट हाउस में सौदा होने की पुलिस को भनक लगी है। इसी के चलते पुलिस ने बृहस्पतिवार को लंका थाना के नगवां स्थित एक गेस्ट हाउस में रेड डाली। इस दौरान दिल्ली, कोलकाता और मुंबई से लड़कियों को बुलाकर सेक्स रैकेट संचालित करने का खुलासा हुआ।
छापेमारी से मचा हड़कंप
गेस्ट हाउस में अचानक लंका थाना पुलिस की छापेमारी से हड़कम्प मच गया। पुलिस को चकमा देकर कई रईसजादे फरार हो गए। मौके से पुलिस ने पांच युवतियों और एक युवक को हिरासत में ले लिया है। गेस्ट हाउस के कमरों से नशीली गोलियां और आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। पूछताछ में युवतियां पुलिस को गुमराह कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि ये युवतियां दिल्ली, कोलकाता या अन्य शहर की रहने वाली हैं। गेस्ट हाउस संचालक के फोन करने पर ये युवतियां बनारस में उपलब्ध होती थीं।
नाम-पता सही नहीं बता रहीं
लंका थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने बताया कि एरोमा गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। इसके बाद चौकी प्रभारी नगवा अजय यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो गेस्ट हाउस में भगदड़ मच गई। मौका देखकर कई युवक भाग निकले, जबकि मौके से मौजूद पांच युवतियों समेत छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में ये युवतियां अपना नाम और पता सही नहीं बता रही हैं, लेकिन प्रथम दृष्टया बातचीत और पूछताछ के आधार पर यह सभी बाहर की रहने वाली बताई जा रही हैं, जो यहां फोन पर धंधे के लिए गेस्ट हाउस में आती थी।
गाडिय़ों की आवाजाही
छापेमारी के दौरान मौजूद आसपास के लोगों ने बताया कि एरोरा गेस्ट हाउस में लंबे समय से इस तरह की गतिविधियां नजर आ रही थीं। आए दिन टे्रवेल्स की गाडिय़ों से लड़कियों का आना-जाना होता था। इसके अलावा दिनभर रईसजादों के आने का सिलसिला भी रहता था। गेस्ट हाउस मालिक अविनाश पांडेय ने किराये पर दे रखा है। गेस्ट हाउस संचालक ग्राहकों को कमरे और लड़की उपलब्ध कराने के नाम पर मोटी रकम लेता था। पुलिस की छापेमारी के दौरान संचालक नहीं मिला, जिसकी तलाश की जा रही है.
कई गेस्ट हाउस में हुक्का बार
लंका और आसपास के क्षेत्रों के कई गेस्ट हाउस में हुक्का बार और सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है। पुलिस को जानकारी होती है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती है। लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं जाती है, हालांकि कमिश्नरेट पुलिस दावा करती है कि शहर में एक भी हुक्का बार नहीं चलता है। लोग यह भी आरोप लगाते हैैं कि बाहरी लड़कों और लड़कियों की आवाजाही से आसपास रहने वाले परिवार के लोग काफी परेशान रहते हैं। डर के बारे में वे पुलिस से शिकायत भी नहीं करते हैं। उनका कहना है कि शिकायत करने पर उल्टे उन्हीं को फंसा दिया जाएगा.