वाराणसी (ब्यूरो)माफिया मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्तियों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा हैगैंगस्टर केस में 10 साल की सजा होने के बाद वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में नये सिरे से मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति खंगाली जा रही हैइसी दौरान वाराणसी में 10 करोड़ रुपए से अधिक की एक बेनामी संपत्ति पुलिस की निगाह में आई है, जिसकी राजस्व विभाग ने जांच शुरू कर दी हैपुलिस की मानें तो बनारस में मुख्तार अंसारी और भी बेनामी संपत्तियां है, जो रिश्तेदार और करीबियों के नाम हैउन संपत्तियों के बाबत भी पता किया जा रहा हैप्रशासन के सीनियर ऑफिसर्स का कहना है कि कि बहुत जल्द ही बड़ा खुलासा भी हो सकता है, जिसमें वाराणसी के कई नामी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.

शिंकजा कसते ही भागने लगे करीबी

मुख्तार अंसारी से जुड़े आपराधिक मामलों की सुनवाई पर अदालत की तेजी से आने वाले समय में और भी फैसले आ सकते हैंमुख्तार से जुड़े मामलों की लगातार सुनवाई हो रही हैमुख्तार पर शिकंजा कसते देख उसके करीबियों और रिश्तेदारों में हड़कम्प मचा हैइसके अलावा कई बड़े नाम है, जो दस साल पहले मुख्तार से जुड़ कर ठेकेदारी, प्रॉपर्टी व कारोबार शुरू किया हैमुख्तार के नाम पर इन लोगों ने भी बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया हैहालांकि पुलिस के डर से बनारस छोड़ कर इन लोगों ने नेपाल व मलेशिया में शरण ले ली है.

बहनोई, रिश्तेदारों के नाम खरीदी जमीन

वाराणसी में मुख्तार ने अपने करीबियों के नाम से करोड़ों की संपत्तियां खरीदी हैंपत्नी और रिश्तेदारों के नाम पर भी संपत्तियां हैंइसके अलावा गाजीपुर में बहनोई, चचेरे रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई जमीन के दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे हैंइसके अलावा मऊ, आजमगढ़, जौनपुर में भी मुख्तार की संपत्तियों की तलाश की जा रही हैअभी पुलिस लिस्टिंग कर रही हैजांच के बाद इनको एक साथ कुर्क किया जाएगा। 3 साल में मुख्तार की 576 करोड़ की प्रॉपर्टी पर सरकार कार्रवाई कर चुकी हैइसमें 291 करोड़ 19 लाख की संपत्ति जब्त की गईजबकि 284 करोड़ 77 लाख की संपत्ति पर बुलडोजर चल चुका है.

आसपास जिले मऊ और गाजीपुर की टीमें अपने हिसाब से पड़ताल कर रही होंगी, लेकिन अभी तक वाराणसी पुलिस से किसी ने संपर्क नहीं किया है। 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिलने की जानकारी मुझे नहीं है

- संतोष सिंह, एडिशनल सीपी