वाराणसी (ब्यूरो)'आप लोगन के बीच आवे का मौका मिलल हौजब तक बनारस नाहीं आइत, तब तक हमार मन नाहीं मानेलादस साल पहले आप लोग हमके बनारस क सांसद बनइलाअब दस साल में बनारस हमके बनारसी बना देलेस.Ó 23 फरवरी को करखियांव में जनसभा के दौरान यह बात पीएम नरेंद्र मोदी ने कही थीयह चरितार्थ भी होता दिख रहा हैमात्र 14 दिन के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी 9 मार्च को काशी आ रहे हैंवाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पीएम का यह पहला दौरा हैइसलिए अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी हैबाबतपुर से पीएम सड़क मार्ग से सीधे श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगेकरीब 30 किमी लंबा रोड शो में जगह-जगह ढोल, नगाड़े, डमरू दल के साथ गुलाब की पंखुडिय़ों की वर्षा से पीएम का स्वागत होगा

38 प्वाइंट पर होगा वेलकम

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल के अनुसार पीएम नरेन्द्र मोदी 9 मार्च को सायंकाल 6 बजे के बाद बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर आएंगेएयरपोर्ट से पीएम सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगेउनके स्वागत के लिए 38 स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैंएयरपोर्ट से बाहर निकलते ही तीन स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता एवं काशीवासी ढोल नगाड़े के साथ गुलाब की पंखुडिय़ों की वर्षाकर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे

रोड शो का रूट

इसके पश्चात गिलट बाजार अतुलानंद स्कूल, भोजुबीर तिराहा, कचहरी चौराहा, गोलघर तिराहा, पुलिस लाइन तिराहा, सांस्कृतिक संकुल, हुकुलगंज, चौकाघाट, सम्पूर्णानंद मुख्यद्वार, जगतगंज स्थित प्रदीप होटल, लहुराबीर, राम कटोरा तिराहा, पिपलानी कटरा, कबीर चौरा लोहटिया, मैदागिन, बुलानाला, नीचीबाग, चौक, विश्वनाथ मंदिर के निकट आदि स्थानों पर उनके यात्रा मार्ग में बनाये गए स्वागत प्वाइंट पर काशीवासी एवं हजारों की संख्या में एकत्रित भाजपा कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ पुष्प वर्षाकर पीएम का भव्य स्वागत करेंगे

विश्वनाथ धाम में करेंगे दर्शन

इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में शयन आरती में शामिल होंगेविधिवत दर्शन पूजन करने के पश्चात बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगेइस दौरान लहरतारा कैंसर हॉस्पिटल, बनारस रेलवे स्टेशन के सामने और तीसरा बीएलडबल्यू प्रवेश द्वार पर स्वागत होगादूसरे दिन 10 मार्च को पीएम सुबह करीब दस बजे बरेका हैलीपैड से आजमगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगेदोपहर 2 बजे आजमगढ़ से वापस बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे, जहां से वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

पुलिस और एसपीजी ने किया होम वर्क

पीएम के विजिट को लेकर शुक्रवार को पुलिस और एसपीजी टीम ने होम वर्क कियाएक टीम ने बरेका से काशी विश्वनाथ जाने के रूट का निरीक्षण भी कियापीएम के विजिट से पहले एसपीजी ने फ्लीट रिहर्सल कियासेना के हेलीकाप्टर ने सबसे पहले बरेका में टच एंड गो रिहर्सल कियाएयरपोर्ट, बरेका समेत पूरे रूट को एसपीजी ने कब्जे में ले लिया हैउधर, पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने पीएम विजिट को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए

जगह-जगह होर्डिंग्स

भाजपा की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार प्रत्याशी घोषित किया गया हैप्रत्याशी घोषित होने के बाद पीएम पहली बार काशी आ रहे हैं, इसलिए बाबतपुर से लेकर बरेका वाया विश्वनाथ धाम तक जगह-जगह सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से होर्डिंग्स लगाए गए हैं