वाराणसी (ब्यूरो)। पीएम नरेंद्र मोदी एवं वाराणसी के सांसद तीसरी बार कैंडिडेट घोषित होने के बाद शनिवार शाम वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं ने पीएम मोदी का वेलकम किया। एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ मंदिर के बीच हुए ग्रैंड रोड शो में काशी की पब्लिक ने पीएम का पुष्पवर्षा और ढोल नगाड़ों के साथ वेलकम किया। पब्लिक के वेलकम से अभिभूत पीएम मोदी ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया और बाबा विश्वनाथ के दरबार में 30 मिनट तक रुद्राभिषेक करने के बाद लोकसभा चुनाव में जीत के लिए विजयी भव: का आशीर्वाद लिया।
पीएम विजिट में खास
1. पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार शाम 7:30 बजे वायु सेना के विशेष विमान से वाराणसी पहुंचे।
2. पीएम मोदी का स्वागत पब्लिक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल, नगाड़ों, डमरू व शंखनाद के साथ ही गुलाब की पंखुडिय़ों की वर्षा कर किया। हर-हर महादेव एवं जय श्रीराम के नारे लगते रहे।
3. पीएम मोदी के वेलकम के लिए भाजपा की वाराणसी जिला एवं महानगर इकाई ने 38 स्वागत प्वाइंट बनाए थे। पीएम के एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही वेलकम का सिलसिला शुरू हो गया।
4. पीएम मोदी बरेका गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पूर्वांचल फतह का मंत्र देंगे। बैठक में क्षेत्रीय, जिला, महानगर और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया.
5. पूजन के बाद पीएम मोदी बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। इस बीच लहरतारा स्थित कैंसर हॉस्पिटल, बनारस रेलवे स्टेशन के सामने और बीएलडब्ल्यू प्रवेश द्वार पर स्वागत किया गया.
चुनाव से पहले मांगा जीत का आशीर्वाद
आज आजमगढ़ से देंगे विकास को उड़ान
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी के 45वें दौरे पर शनिवार को बाबा विश्वनाथ की आरती कर लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के सिद्धयोग में देवाधिदेव महादेव का अभिषेक किया। पीएम मोदी रविवार को आजमगढ़ से पूरे पूर्वांचल को विकास की सौगात देंगे।
बाबा का दुग्धाभिषेक
डमरुओं की निनाद से पीएम मोदी का विश्वनाथ धाम में स्वागत किया गया। मंदिर में मौजूद भक्तों ने हर-हर महादेव से पीएम का वेलकम किया। मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्र के नेतृत्व में पीएम ने बाबा दुग्धाभिषेक किया। बाबा विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी को अर्चक ने त्रिपुंड लगाया।
भेंट किया गया त्रिशूल
पीएम मोदी विश्वनाथ मंदिर में 30 मिनट की पूजा के बाद मंदिर से बाहर निकले। उन्होंने हाथ में त्रिशूल उठाकर लोगों का अभिवादन किया। मंदिर प्रशासन की ओर से त्रिशूल, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र सीएम योगी ने भेंट किया। मंदिर के पुजारी ने पीएम को रुद्राक्ष और फूलों का माला पहनाया। वहां से पीएम बरेका के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी करीब एक साल बाद काशी विश्वनाथ धाम आए थे।
सुबह 10 बजे जाएंगे आजमगढ़
पीएम मोदी रविवार सुबह 10 बजे बरेका हेलीपैड से आजमगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2 बजे आजमगढ़ से वापस लालबहादुर शास्त्री हवाई अड्डे आएंगे और वहां से वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
अब नामांकन में आएंगे नमो
भाजपा नेताओं का कहना है कि अगले सप्ताह तक लोकसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी। अब पीएम मोदी नामांकन में ही काशी आएंगे।
आजमगढ़ में ये प्रोग्राम
पीएम मोदी आजमगढ़ से हजारों करोड़ से बने 15 एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद जनसभा करेंगे। दोपहर करीब दो बजे वापस बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से ही वह बटन दबाकर डीबीटी के माध्यम से विवाहित महिलाओं के खातों में पैसे भेजेंगे। पहले चरण में इसमें 70 लाख महिलाओं का आवेदन फाइनल हुआ है। छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 1000 रुपए को उनके खाते में भेजेंगे। छत्तीसगढ़ में इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा।
इन्होंने किया स्वागत
एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, मंत्री नीलकण्ठ तिवारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, कुसूम पटेल,ई अशोक यादव, अजय होटल पर आयुष चंद्र राजपूत, अम्बरीष सिंह भोला, अरुण पाठक, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, शैलेष वर्मा, लोकसभा के समन्वयक एवं एमएलसी अश्वनी त्यागी एवं संदीप चौरसिया, अमर पाल मौर्य, सतीश द्विवेदी, मीडिया प्रभारी नवरतन राठी व नरसिंह दास, प्रवीण सिंह गौतम, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव.