वाराणसी (ब्यूरो)काशी के लिए 7 जुलाई लकी साबित हो रहा हैकेंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 7 जुलाई को संसदीय क्षेत्र वाराणसी वाराणसी आ रहे हैंपरंपरा के तहत इस बार वे करीब 12110 करोड़ रुपये की सौगात देंगेपिछले साल 2022 में योगी सरकार-2 के 100 दिन पूरे होने पर 7 जुलाई को ही पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी के लोगों को 1800 करोड़ की सौगात दी थीइसके अलावा पीएम मोदी सावन में पहली बार काशी आ रहे हैंइस पवित्र महीने में वे नव्य-भव्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का विशेष पूजा-अर्चना भी करेंगे

जनसभा के जरिए चुनाव का आगाज

सावन में पहली बार काशी आ रहे पीएम पूर्वांचल के लोगों के लिए योजनाओं की बरसात लेकर आ रहे हैंपीएम नरेंद्र मोदी पर काशी की जनता पुष्पवर्षा करके उनका स्वागत अभिनंदन करेगीवाराणसी से 2024 के चुनाव का आगाज करने आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ हरहुआ रिंग रोड स्थित वाजिदपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगेसाथ ही दोनों नेता श्रीकाशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी कर सकते हैंपीएम 7 जुलाई दोपहर में दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैंइस मौके पर काशी ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के विकास के लिए पीएम 12110. 24 करोड़ की 29 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

आठों विधानसभा से जुटेगी जनता

भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने पीएम के आगमन को लेकर बताया कि पीएम मोदी शुक्रवार 7 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर दोपहर बाद करीब 3 बजे वाराणसी पहुंचेंगेपीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ इस दौरान वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगेइससे पहले पीएम मोदी आयुष्मान भारत, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास के लाभार्थियों से बात करेंगे और मंच से उनको प्रमाणपत्र, आवास की चाभी और आयुष्मान कार्ड का प्रतिरूप प्रदान करेंगेपीएम मोदी और सीएम योगी अपनी जनसभा में डबल इंजन सरकार की 9 सालों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगेजनसभा में वाराणसी की सभी आठों विधानसभा क्षेत्र से 50 हजार की संख्या में जनता के आने की बात कही जा रही है.

टिफिन बैठक में देंगे जीत का मंत्र

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम को बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करेंगेटिफिन बैठक में भाजपा के सभी विधायक, विधान परिषद् सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, नगर निगम के सभी 63 पार्षद, नगर पंचायत गंगापुर के पार्षद सहित 120 पदाधिकारी शामिल होंगेये बैठक बरेका गेस्ट हाउस में होगीपीएम मोदी इस बैठक में लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पूरी 80 सीट जीतने का मंत्र कार्यकर्ताओं को देंगेवहीं 8 जुलाई को पीएम प्रबुद्धजनों से मुलाकात भी कर सकते हैंकयास लगाये जा रहे हैं पीएम काशी में चल रही विकास की गतिमान परियोजनाओं का निरीक्षण भी कर सकते हैंपहले भी कई बार पीएम वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर चुके हैं.