वाराणसी (ब्यूरो)। काशी में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए शुक्रवार को पीएम मोदी खिलाडिय़ों को स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स की सौगात देंगे। इसके लिए सिगरा स्थित स्पोट्र्स स्टेडियम को सजाया गया है। 66782.4 स्क्वायर मीटर के विशाल मैदान में 300 करोड़ की लागत से बन रहे इस स्टेडियम में एक ही छत के नीचे 28 प्रकार के गेम खिलाड़ी खेल सकेंगे। इसके अलावा सभी तरह के इंडोर और आउटडोर खेलों का आयोजन भी स्पोट्र्समैन करा सकेंगे। इसके अलावा बोर्ड गेम्स खेलने की भी सुविधा है.
फस्र्ट फेज में 90.01 करोड़ खर्च
फस्र्ट फेज में 90.01 करोड़ से वाराणसी स्मार्ट सिटी ने निर्माण कराया है, जिसका एरिया 1.50 लाख स्क्वायर फीट है। खेलो इंडिया द्वारा वित्त पोषित आगे दो चरणों का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है। इसमें 90 परसेंट कार्य पूरा हो चुका है.
सुविधाओं की भरमार
स्टेडियम में स्पोट्र्स लाइब्रेरी, कॉम्बैट स्पोट्र्स हॉल, स्पोट्र्स सेमिनार हॉल, कैफे हाउस, फील्ड व्यू लाउंज भी शामिल हैं। यहां पर खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय सुविधा से लैस अत्याधुनिक स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में कोचिंग भी दी जाएगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय लेवल के मेडल विनर तैयार हो सकें। इसके अलावा दैनिक मॉर्निंग वॉकरों के लिए स्टेडियम की पूरी परिधि में सॉफ्ट नेचुरल ट्रैक भी तैयार किया जा रहा है.
स्टील का पूरा स्ट्रक्चर
एमएचपीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर पीयूष अग्रवाल ने बताया, पूरा इंडोर स्पोट्र्स काम्प्लेक्स अत्याधुनिक बिल्डिंग टेक्नोलॉजी से बनाया गया है। इसका संपूर्ण स्ट्रक्चर स्टील का है एवं डेक स्लैब सिस्टम से सभी छत पड़ी हैं। मॉड्यूलर इंसुलेटेड दीवारें, जिप्सम प्लास्टर से निर्मित भवन के निर्माण में कम से कम पानी का इस्तेमाल किया गया है.
डबल स्किन इंसुलेटेड रूफ शीटिंग
ग्रीन बिल्डिंग मानक पर बनी इस बिल्डिंग में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, डबल ग्लेज्ड इंसुलेटेड ग्लास, डबल स्किन इंसुलेटेड रूफ शीटिंग, रीसाइक्लेड जल को फ्लशिंग एवं हरियाली में इस्तेमाल किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बिल्डिंग को डिज़ाइन टू बिल्ड पद्धति पर ईपीसी मोड पर एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ने समय से पहले तैयार किया है.
90 प्रतिशत वर्क कम्प्लीट
स्मार्ट सिटी के जीएम वासुदेवन ने बताया कि स्टेडियम में 90 परसेंट कार्य पूरा हो चुका है। इसमें नेशनल सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस भवन, 180 शैय्या का हॉस्टल ब्लॉक, कोचेस एकोमोडेशन, एथलेटिक ट्रैक, फुटबॉल फील्ड, क्रिकेट फील्ड, लॉन टेनिस मय फ्लड लाइट में होंगी एवं खिलाडिय़ों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग दी जाएगी एवं चैंपियनशिप का आयोजन भी किया जाएगा.
समय के पहले इस स्टेडियम को तैयार किया गया है। फस्र्ट फेज का काम मई महीने में कंप्लीट हो जाएगा.
पीयूष अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, एमएचपीएल
खिलाडिय़ों को पीएम मोदी स्पोट्र्स स्टेडियम की सौगात देंगे। स्टेडियम में सभी तरह के खिलाड़ी गेम खेल सकते हैं.
डॉ। डी वासुदेवन, जीएम, स्मार्ट सिटी
स्टेडियम में खास
20- टेबल टेनिस कोर्ट
10- बैडमिंटन कोर्ट
4- स्क्वाश कोर्ट
4- बिलियड्र्स टेबल रूम
2- इंडोर बास्केटबॉल कोर्ट
1- कवर्ड ओलंपिक साइज स्विमिंग पुल
1- कवर्ड वार्मअप स्विमिंग पुल
1- जिम्नास्टिक
1- जूडो
1- कराटे
1- मार्शल आट्र्स
1- योगा
1- रेसलिंग
1- ताइक्वांडो बॉक्सिंग
1- वेटलिफ़्िटंग
1- हाईटेक जिम्नेजियम