-दक्षिण एशिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का करेंगे शुभारंभ
-टीएफसी में पूर्वाचल के बुनकरों को बांटेंगे लोन
पीएम मोदी जब भी अपने संसदीय क्षेत्र आते हैं तो एक नहीं कई तोहफे लेकर जरूर आते हैं। इस बार भी संयोग कुछ ऐसा बना है कि पीएम खाली हाथ नहीं बल्कि दोनों हाथ से करोड़ों की सौगात काशी वासियों पर न्यौछावर करेंगे। शनिवार को गाजीपुर की सरजमीं पर महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी कर उनका मान बढ़ाएंगे तो काशी में दक्षिण एशिया का पहला अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का शुभारंभ कर अन्नदाताओं की झोली भरेंगे। काशी वासियों को लगभग तीन अरब का न्यू ईयर गिफ्ट देंगे। इसके लिए 29 दिसंबर की दोपहर 12 बजे वायुसेना के विमान से पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से हेलीकाप्टर से गाजीपुर के लिए उड़ान भरेंगे। डाक टिकट जारी करने व मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के बाद वहां सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर अपराह्न भुल्लनपुर पीएसी ग्राउंड में लैंड करेगा।
एनआरआई समिट का लेंगे जायजा
फिलीपींस के बाद दक्षिण एशिया का पहला चांदपुर में 93 करोड़ से अतंरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का पीएम शुभारंभ कर किसानों को साधेंगे। इसके बाद वह बड़ा लालपुर स्थित टीएफसी केंद्र में पहुंचेंगे और यहां पूर्वाचल से जुटे बुनकरों, शिल्पियों और एमएसएमई सेक्टर के उद्यमियों से सीधा संवाद करेंगे। संभवत: एक हजार लाभार्थियों को दो हजार करोड़ रुपये के लोन स्वीकृति की घोषणा के साथ 10 लाभार्थियों को खुद ऋण पत्र सौपेंगे। दो सौ करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इसके साथ ही प्रवासी भारतीय दिवस से जुड़ी तैयारियों का भी जायजा लेंगे।
इन योजनाओं का होगा लोकार्पण
93
करोड़ से अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र
11.97
करोड़ से हेरिटेज स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं
46.77
करोड़ से भोजूबीर-सिंधौरा मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य
30.97
करोड़ से शहर के आधा दर्जन मार्गो का सुधार कार्य
2.77
करोड़ से पेंशन मैनेजमेंट स्कीम
55
लाख से कंट्रोलर कम्युनिकेशन एकाउंट
90
करोड़ से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास