पीएम मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों के बनारस दौरे का होगा सीधा प्रसारण
नेशनल चैनल दूरदर्शन के साथ ही दूसरे चैनल भी करेंगे टेलिकास्ट
VARANASI
पीएम नरेन्द्र मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मौक्रों के स्वागत के लिए बनारस अपनी पूरे सजधज के साथ तैयार हो रहा है। जिन रास्तों से दोनों खास मेहमान गुजरेंगे उनसे कंकड़ तक चुने जा रहे हैं। स्वागत की तैयारियों में लगे प्रशासन और शासन की मंसा है कि उन्हें बनारस का वो रूप दिखे जो दिल में बस जाए। हर कोई इनके आगमन के लेकर उत्साहित है। इन खास मेहमानों के अद्भुत और अद्वितीय स्वागत को दुनिया को दिखाने के लिए सरकार ने मोदी और मैक्रों के विजिट के सीधे प्रसारण की तैयारी की है। अस्सी घाट से लेकर दशाश्वमेध घाट तक उनकी हर गतिविधि को दिखाने के लिए 80 हाई डेफिनेशन कैमरे लगाये जा रहे हैं। इनमें कैद तस्वीर दुनिया तक पहुंचेगी।
बन रहा कंट्रोल रूम
कैमरों के संचालन के लिए अस्सी पर कंट्रोल रूप बनाया जा रहा है। राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करेगा और दूसरे प्राइवेट चैनल को इसका लिंक भी उपलब्ध करायेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इतने बड़ी व्यवस्था के संचालन के लिए गुजरात टेक्निकल टीम बुलायी गयी है। जिसके पास इस तरह के सीधे प्रसारण का जबरदस्त अनुभव है। कैमरों की संख्या बढ़ायी भी जा सकती है। इस पूरी व्यवस्था में तीन करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है।
हर जगह रहेगी नजर
कैमरों को लगाने के पीछे दोनों नेताओं की सुरक्षा भी एक अहम मुद्दा है। कैमरों का इस्तेमाल नेताओं की सुरक्षा को चुस्त-दुरस्त करने में भी किया जाएगा। कैमरों की बेहतरीन क्वालिटी के चलते वीवीआईपी मूवमेंट वाले रूट पर होने वाली हर छोटी-बड़ी एक्टिविटी पर नजर रखी जा सकेगी।