वाराणसी (ब्यूरो)। पीएम मोदी ने एक बार फिर अपनी काशी को आधुनिक शहर बनाने के लिए दो हजार करोड़ की सौगात दी। लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर फोनलेन, पुल और आरओबी बनने से दक्षिण बनारस टू बाबतपुर तक यातायात सुगम बन गया है। ईंधन और समय का बचत भी हो रहा है। अलईपुर में 132/33 केवी एमवीए विद्युत उपकेन्द्र बनने से दक्षिणी और उत्तरी के लोगों को अच्छी बिजली मिलेगी। ग्रामीण एवं नगरीय सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण होने से लोगों की राह आसान होगी.
पर्यटकों की राह सरल
बाबतपुर एयरपोर्ट पर टर्न पैड एवं लिंक टैक्सी ट्रैक के लिए फिलेट्स का निर्माण होने से बड़े और इंटरनेशनल फ्लाइट के लैंड करने में सहूलियतें होंगी। शिवपुर में ड्रग वेयर हाउस और जिला अस्पताल पांडेयपुर में आवासीय भवनों से चिकित्सा सेवा और बेहतर होगी। वाराणसी सूचना वेब पोर्टल से पर्यटकों की हर राह सरल होगी। इस तरह की तमाम आधुनिक सुविधाएं विकसित हुई हैं, जिसका सीधा फायदा काशी की जनता और पर्यटकों को मिलेगा.
बनारस की झलक
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में विकास की रफ्तार क्या है, इसकी झलक अकेला बनारस ही दिखा देता है। काशी विश्वनाथ परिसर धाम के निर्माण को पिछले सप्ताह दो वर्ष पूरे हुए। इसके बाद से बनारस में रोजगार, व्यापार व कारोबार नई तेजी पकड़ चुका है। पहले एयरपोर्ट पर पहुंचते ही चिंता होती थी कि शहर तक कैसे पहुंचेंगे।
बनारस मतलब विकास
टूटी सड़कें और हर ओर अव्यवस्था यही बनारस की पहचान थी, लेकिन अब बनारस का मतलब है विकास, आस्था के साथ आधुनिक सुविधाएं। अब बनारस का मतलब है स्वच्छता और बदलाव। बनारस आज विकास के अद्वितीय पथ पर अग्रसर है। वाराणसी में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 9 साल में अद्वितीय कार्य हुआ।
बनारस में इनका लोकार्पण
- 166.14 करोड़ से लहरतारा- फुलवरिया-शिवपुर 04 लेन सड़क का निर्माण कार्य
- 93.15 करोड़ से लहरतारा-फुलवरिया- शिवपुर मार्ग पर सम्पार संख्या 04 स्पेशल पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य
- 66.31 करोड़ से लहरतारा-फुलवरिया- शिवपुर मार्ग पर सम्पार संख्या 05 सी पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य
- 39 करोड़ से 20 ग्रामीण एवं नगरीय सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य
- 7.30 करोड़ से कैथी में गंगा नदी के किनारे मार्कंडेय महादेव घाट से संगम घाट तक पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य
- 8.09 करोड़ से स्वास्थ्य एवं शिक्षा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर में जनपदीय ड्रगवेयर हाउस का निर्माण कार्य
- 5.72 करोड़ से पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय पांडेयपुर में आवासीय भवनों का निर्माण कार्य
- 1.16 करोड़ से राजकीय महिला डिग्री कालेज बीएलडब्ल्यू में शिक्षण कक्ष व प्रयोगशाला का निर्माण कार्य
- 1.15 करोड़ से डायट वाराणसी में आडिटोरियम एवं प्रशिक्षण हाल का निर्माण कार्य
- 10.02 करोड़ से पुलिस कल्याण के अंतर्गत पीएसी भुल्लनपुर में 200 बेड क्षमता का बैरक का निर्माण कार्य
- 7.44 करोड़ से पुलिस लाइन में 150 बेड क्षमता का बैरक का निर्माण कार्य
- 5.07 करोड़ से स्मार्ट सिटी एवं नगर विकास परियोजना अंतर्गत वाराणसी के लिये एकीकृत पर्यटक प्रबंधन प्रणाली
- 2.25 करोड़ से वाराणसी सूचना वेब पोर्टल
- 1.84 करोड़ से 9 स्थलों पर स्मार्ट बस शेल्टर का निर्माण कार्य
- 2.23 करोड़ से कैंट रेलवे स्टेशन पर रेल दावा अधिकरण का निर्माण
- 67.74 करोड़ से अलईपुर में 132/33 केवी एमवीए विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण
- 8.41 करोड़ से बाबतपुर एयरपोर्ट पर टर्न पैड एवं लिंक टैक्सी ट्रैक के लिए फिलेट्स का निर्माण कार्य
- 6.89 करोड़ से बाबतपुर एयरपोर्ट पर नवीन फायर स्टेशन एवं आपात कालीन चिकित्सा केन्द्र का निर्माण कार्य
इनका शिलान्यास हुआ
- 917.91 करोड़ से
वाराणसी-भदोही एनएच-731 बी (पैकेज-2) का 4 लेन चौड़ीकरण
- 279.86 करोड़ से जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 69 पेयजल परियोजनाओं का स्थापना कार्य
- 119.74 करोड़ से बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान के ट्रामा सेंटर में 150 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर अस्पताल की स्थापना
- 84.79 करोड़ से लोक निर्माण विभाग की 13 सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण
- 38.77 करोड़ से दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए नवीन समेकित विशेष माध्यमिक आवासीय विद्यालय का निर्माण
- 15 करोड़ से 8 गंगा घाटों के पुनर्विकास का कार्य
- 14.41 करोड़ से अलईपुर के पास रेल लाइन पर सब-वे का निर्माण
- 14.41 करोड़ से नक्खी घाट के पास रेल लाइन पर सब-वे का निर्माण
- 4.71 करोड़ से ग्राम पिसौर, शिवपुर में कल्याण मंडप का निर्माण
- 3.55 करोड़ से आईटीआई करौंदी में प्रशिक्षण अवस्थापना का उच्चीकरण - 3.55 करोड़ से महिला आईटीआई, चौकाघाट में प्रशिक्षण अवस्थापना का उच्चीकरण
- 2.91 करोड़ से सारनाथ में सारंगनाथ परिसर का पर्यटन विकास कार्य