वाराणसी (ब्यूरो)। आम चुनाव की घोषणा होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का फिर अपनी काशी में आगमन हो रहा है। 9 मार्च को पीएम के आने का प्रोग्राम तय हुआ है। अभी पिछले महीने 22 फरवरी को पीएम वाराणसी आए थे और 13 हजार करोड़ की सौगात दी थी। एक पखवारे के अंदर वह नौ मार्च को वाराणसी आएंगे और रात विश्राम करेंगे। मोदी का यह 45वां काशी दौरा होगा। इसे लेकर पुलिस व प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वह नौ बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह सड़क मार्ग से बरेका अतिथि गृह जाएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे.
आजमगढ़ से करेंगे 10 हवाईअड्डों का उद्घाटन
पीएम अगले दिन 10 मार्च को सुबह लगभग 10 बजे हेलीकाप्टर से आजमगढ़ रवाना होंगे। पीएम आजमगढ़ में नवनिर्मित मंदुरी एयरपोर्ट समेत देश के 10 हवाईअड्डों का उद्घाटन करेंगे, जिसमें बाबतपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिङ्क्षल्डग का शिलान्यास भी शामिल है। इस अवसर पर जनपद में दस करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। पीएम मोदी वहां से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
नए टर्मिनल के निर्माण में खर्च होंगे 995 करोड़
वाराणसी एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिङ्क्षल्डग का शिलान्यास दस मार्च को पीएम नरेन्द्र मोदी आजमगढ़ से वर्चुअली करेंगे। 75000 वर्गमीटर में नए टर्मिनल के निर्माण में कुल 995 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें आठ एयरो ब्रिज, 72 चेक इन काउंटर्स, 14 सिक्योरिटी काउंटर्स सहित विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और अहलूवालिया कंट्रेक्ट््स ग्रुप को निर्माण की जिम्मेदारी मिली है। 36 महीने में निर्माण पूरा करना होगा। नई टर्मिनल बिङ्क्षल्डग की क्षमता प्रति वर्ष 60 लाख यात्रियों की होगी। एक समय में 5000 यात्रियों का आवागमन हो सकता है जबकि वर्तमान टर्मिनल की क्षमता 800 यात्रियों की ही है। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि नई टर्मिनल बिङ्क्षल्डग का शिलान्यास पीएम नरेन्द्र मोदी दस मार्च को आजमगढ़ से वर्चुअली करेंगे। एयरपोर्ट पर भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद और प्रदेश के जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल होंगे.