वाराणसी (ब्यूरो)। भेलूपुर डकैती कांड में अब पुलिस ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयार में व्यस्तता का हवाला देते हुए सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए अदालत से वक्त मांगा है। बुधवार को अपर जिला जज देवकांत शुक्ला की अदालत में आरोपितों के जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के दौरान भेलूपुर पुलिस ने अदालत को बताया कि कुछ दिनों प्रधानमंत्री के आगमन बनारस में होना है। इसके लेकर तैयारी की वजह से व्यस्तता है जिसके चलते साक्ष्य संकलन नहीं जा सकता है।
दस जुलाई को सुनवाई
इस पर अदालत ने सुनवाई के लिए दस जुलाई की तिथि तय की है। इसके पहले भेलूपुर पुलिस ने अदालत को बताया था कि जिन जगहों पर घटनाएं हुईं वहां के सीसीटीवी कैमरे पुराने होने की वजह से खराब हैं इसलिए उनकी फुटेज उपलब्ध नहीं कराई जा सकती हैं। अदालत ने इस संबंध में भेलूपुर पुलिस को स्पष्ट आख्या देने का आदेश दिया।
1.40 करोड़ की डकैती
बता दें भेलूपुर थाना क्षेत्र में बैजनत्था स्थित गुजरात के फर्म के कार्यालय में 1.40 करोड़ रुपये की डकैती हुई थी। इस मामले सात पुलिसकर्मियों समेत 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। आरोपित सच्चिदानंद राय के वकील ने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से भेलूपुर थाने में लगे कैमरों की 30 मई शाम पांच बजे से एक जून रात 12 बजे तक की फुटेज मांगा है.
दबाव में विवेचना
खोजवां पुलिस चौकी में लगे कैमरे की 30 मई से छह जून तक की फुटेज और आरोपित के खजुरी स्थित ससुराल व बगल में रहने वाले ङ्क्षट््वकल ङ्क्षसह के घर में लगे कैमरे की सात जून की देर रात की फुटेज तलब किए जाने का अनुरोध किया है। साथ ही आरोप लगाया है कि पुलिस अनुचित दबाव में विवेचना कर रही है। इस मामले में आरोपित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।