वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस विजिट पर आए पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को बरेका से आजमगढ़ के लिए उड़ान भरी। आजमगढ़ के मंदुरी से पीएम ने 3628 करोड़ से आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट, अलीगढ़ एयरपोर्ट व लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण किया। इसके चलते वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल के लोगों की उम्मीदों ने भी नई उड़ान भर दी है। अब रेल ही नहीं, बल्कि हवाई सफर भी सुगम हो गया है। मात्र 1048 रुपए में अब आजमगढ़ से लखनऊ का हवाई सफर होगा। वाराणसी से आजमगढ़ की दूरी मात्र 80 किमी है, जो शानदार सड़क की वजह से मात्र डेढ़ से दो घंटे में पूरी हो जाती है। हवाई सफर शुरू होने से सबसे अधिक लाभ कारोबारियों को होगी।
पीएम ने भोजपुरी में किया संवाद
आजमगढ़ की सभा में पीएम ने भोजपुरी में कहा, इहां से लेकर विदेश तक जे भी आजमगढ़ क रहै वाला हौ, सबके आज बहुत खुशी मिलत होई। ई पहली बार नाही हौ, एकरे पहिले, जब हम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे क उद्घाटन कइली तब आजमगढ़ क लोग कहलन की अब लखनऊ में जहाज से उतरकर अढ़ाई घंटा में आजमगढ़ आ जाइब। मगर अब आजमगढ़ में जहाज उतरे क इंतजाम हो गयल हौ। अब इहां मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी बने के कारण पढ़ाई, दवाई के इंतजाम बदे भी बनारस जाए क जरूरत कम पड़ी। अबकी बार 400 पार का आह्वान करते हुए पीएम ने गारंटी दी कि आजमगढ़ आजन्म और अनंतकाल तक विकास का गढ़ बना रहेगा.
टाइमिंग भी जान लीजिए
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया, आजमगढ़ के अलावा पीएम ने यहां से चित्रकूट, अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती से लखनऊ हवाई मार्ग यात्रा के लिए 19 सीटर विमान को हरी झंडी दिखाई। अब यहां से 19 सीटर का डीएससी 6-400 एयरक्राफ्ट उड़ान भरेगा। टिकट की बुकिंग फ्लाई विग वेबसाइट पर की जा सकेगी। फिलहाल आजमगढ़ से लखनऊ का किराया 1048 रुपए होगा। आजमगढ़ से सुबह 8.55 बजे उड़ान भरकर विमान 9.50 बजे लखनऊ पहुंचेगा। वहां से सुबह 10.10 बजे उड़ान भरकर विमान 11.10 आजमगढ़ पहुंचेगा। वहीं, आजमगढ़ से चित्रकूट की फ्लाइट सुबह 11.40 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12.35 बजे पहुंचेगी। चित्रकूट से दोपहर 01.25 बजे उड़ान भरकर विमान दोपहर 2.05 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले वर्ष इसका विस्तार कर यहां से बड़े विमान भी उड़ाए जा सकेंगे.
55 मिनट में आजमगढ़ से पहुंचेंगे लखनऊ
19 सीटर फ्लाइट की मिली फैसिलिटी
1098 रुपए होगा फ्लाइट का मिनिमम फेयर
इन परियोजनाओं का भी लोकार्पण-शिलान्यास
- 3,628 करोड़ से आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट, अलीगढ़ एयरपोर्ट व लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण.
- मप्र के जबलपुर, ग्वालियर, महाराष्ट्र के पुणे, कोल्हापुर, पंजाब के आदमपुर व दिल्ली एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन।
- 108 करोड़ रुपए से आजमगढ़ में बने महाराजा सुहेलदेव राज्य विवि का उद्घाटन।
- 11,500 करोड़ रुपए की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास.
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 59 जनपदों में 3,702 करोड़ से 744 सड़कों (5,342 किमी) का लोकार्पण.
- 8,176 करोड़ रुपए की 12 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास.
- नमामि गंगे के अंतर्गत 1,114 करोड़ की तीन सीवरेज परियोजनाओं का उद्घाटन।
- 131 करोड़ से 47,827 वर्गमीटर में 13 मंजिल वाले चार टॉवर लाइट हाउस परियोजना के अंतर्गत लखनऊ में 1,040 फ्लैट का लोकार्पण
आजमगढ़ एयरपोर्ट
- 71.35 एकड़ क्षेत्र में विस्तारित।
- 27.52 करोड़ रुपए से किया गया निर्माण
- 1250 वर्गमीटर क्षेत्रफल का नया टर्मिनल भवन
- 100 यात्रियों को प्रतिदिन व्यस्ततम समय के दौरान और प्रतिवर्ष एक लाख यात्रियों को सेवा देने में सक्षम है टर्मिनल भवन
अलीगढ़ एयरपोर्ट
- 49.28 एकड़ में विकसित किया गया है।
- 29.40 करोड़ खर्च हुए हैं परियोजना पर।
- 1250 वर्गमीटर क्षेत्रफल में है नया टर्मिनल भवन
- 456 एकड़ भूमि की मांग की गई है भावी विकास के लिए
चित्रकूट एयरपोर्ट
- 31.58 करोड़ रुपये से विकसित.
- 278 एकड़ क्षेत्रफल में विस्तारित।
- 1,452 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्मित है नया टर्मिनल भवन।
- 190 एकड़ जमीन की मांग की गई है राज्य सरकार से.
मुरादाबाद एयरपोर्ट
- 157.65 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया गया
- 1,250 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बना नया टर्मिनल भवन
- 28.93 करोड़ रुपये से किया गया है विकास।
- 407.5 एकड़ जमीन की मांग की गई है भावी विकास के लिए
श्रावस्ती एयरपोर्ट
- 57.67 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित
- 1250 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बना है टर्मिनल भवन
- 31.32 करोड़ रुपए से किया गया एयरपोर्ट का विकास
- 533 एकड़ जमीन की मांग की गई है राज्य सरकार से