वाराणसी (ब्यूरो)आईआईटी बीएचयू के रमेश श्रीनिवासन स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर इनडोर स्टेडियम में तीन दिनों तक पहलवानों के दंगल के बाद अब यह स्टेडियम कल से योगासन एथलीटों के योग कौशल को देखेगाएक जून से यहां तीन दिवसीय योगासन प्रतियोगिता शुरू हो रही हैजिसमें देश भर के 17 विश्वविद्यालयों के कुल 102 योगासन एथलीट हिस्सा लेंगेयह प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में आयोजित हैखेलो इंडिया की पहल पर भारतीय खेल प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश खेल विभाग की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, कुरुक्षेत्र विवि, पंजाब विवि, रांची विवि, राष्ट्रतंत्र तुकाजी महाराज नागपुर विवि, स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान और कल्याणी विवि की महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं.

पुरुष वर्ग में ये होंगे शामिल

वहीं पुरुष वर्ग में चौधरी बंसीलाल भिवानी विश्वविद्यालय, गुरु जंबेश्बर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी हिसार, गुरुग्राम विश्वविद्यालय, कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी पंजाब विश्वविद्यालय, पंजाब विश्वविद्यालय पटियाला, राष्ट्रतंत्र तुकाजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय और शिवाजी विश्वविद्यालय के योगासन एथलीटों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है.

9 बजे से शुरू होगी प्रतियोगिता

उत्तर प्रदेश योगासन के अध्यक्ष चैंपियनशिप मैनेजर रोहित कौशिक ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए टीमों का आगमन मंगलवार से हो रहा है। 31 मई को शाम पांच बजे से टीम मैनेजर, कोच और टीम कैप्टन की बैठक होगीइस बैठक में ही प्रतियोगिता का ड्रा निकाला जाएगाउन्होंने बताया कि एक जून सुबह नौ से दस बजे तक रमेश श्रीनिवासन मेमोरियल इनडोर हाल में योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ होगाइस अवसर पर देश भर से आए योगासन एथलीटों के साथ साथ 30 से अधिक ऑफिशियल, यूपी योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन और भारतीय योग महासंघ के कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगेसमारोह में योगासन के साथ ही साथ अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ी और खेलों से जुडे लोग भी आमंत्रित किये गये हैं.