वाराणसी (ब्यूरो)। दीपावली फेस्टिवल मनाकर लोग वापस दिल्ली, मुंबई, पंजाब लौटने लगे हैं। रेलवे स्टेशनों पर भीड़ देखते हुए एक बार फिर प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ा दिया गया है। अब प्लेटफार्म टिकट 20 रुपये महंगा यानी 50 रुपये का मिलेगा। बढ़ी हुई दर 26 अक्टूबर से लागू हो गई है, जो 6 नवंबर तक प्रभावी रहेगी। वाराणसी समेत 14 रेलवे स्टेशन पर दाम बढ़ाए गए हैं। इससे पहले रेलवे ने 2 अक्टूबर को प्लेटफार्म टिकट का दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया था.
प्लेटफार्म टिकट फिर महंगा
वाराणसी के कैंट व बनारस के रेलवे स्टेशन पर दिवाली के बाद यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है। अपने प्रियजनों को छोडऩे के लिए भी लोग आ रहे हैं। स्टेशन पर भीड़ बढऩे से अव्यवस्था पैदा हो रही है। भीड़ पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने एक बार फिर प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। हालांकि यह रेट स्थायी नहीं है.
कोरोना काल में भी बढ़े थे दाम
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रेलवे ने त्योहारी सीजन में प्लेटफार्म टिकट महंगा किया हो। पहले भी कई मौकों पर अस्थाई रूप से टिकट के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ऐसा बेवजह की भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए किया जाता है। इससे पहले कोरोना काल में भी प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाए गए थे.
कम से कम 250 रुपए जुर्माना
बिना प्लेटफॉर्म टिकट के पकड़े जाने पर न्यूनतम 250 रुपए जुर्माना देना होगा। इसके अलावा जिस प्लेटफॉर्म पर आप पकड़े जाएंगे, वहां से आखिरी में गुजरी ट्रेन की यात्रा का किराया भी टीईटी जुर्माना के साथ जोड़ सकता है। टिकट का रेट बढ़ाने के पीछे रेलवे का तर्क है कि त्योहारों के दौरान रेलवे स्टेशनों पर होने वाली अनावश्यक भीड़ को रोकने में मदद मिलेगी।