वाराणसी (ब्यूरो)। पीईटी ( प्रारंभिक पात्रता परीक्षा) के दूसरे दिन रविवार को भी वाराणसी कैंट स्टेशन पर बलिया, देवरिया व गोरखपुर के अभ्यर्थियों का रेला उमड़ पड़ा। पहले दिन की ही तरह शहर में तो जाम नहीं था लेकिन ट्रेनों में अभ्यर्थियों ने कब्जा बरकरार रहा। पवन एक्सप्रेस, अहमदाबाद-गोरखपुर और दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस में पैर रखने की जगह नहीं बची। परिणामस्वरूप रेलवे को दूसरे दिन भी स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ी। शाम को परीक्षा समाप्त होने के बाद तो स्टेशन पर स्थिति ये थी कि कोई भी ट्रेन आती थी उस पर परीक्षार्थी दौड़ पड़ते थे। पटरियों तक कब्जा था.
हर पल की निगरानी
निदेशक गौरव दीक्षित के निर्देश पर किसी आपात स्थिति से निबटने के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम से हर पल की निगरानी की जा रही थी। रेलवे के ट््िवटर एकाउंट पर बोगी में गैर यात्रियों के कब्जे की शिकायत की भरमार थी। कैंट स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने पवन एक्सप्रेस की वातानुकूलित बोगी से अनावश्यक बैठे लड़कों को बाहर निकाला। अभ्यर्थियों की भीड़ में शामिल उन्मादियों के शोर-शराबे से यात्री परेशान रहे।
गोरखपुर के लिए परीक्षा स्पेशल
रेलवे प्रशासन की ओर से वाराणसी से वाया वाराणसी सिटी-देवरिया सदर और गोरखपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का चलाने का प्रबंध किया गया। निदेशक ने बताया कि गाड़ी संख्या-04278 शाम सात बजे अभ्यर्थियों को लेकर कैंट स्टेशन से रवाना हुई.
रोडवेज ने चलाईं सौ से अधिक बसें
कैंट रोडवेज बस स्टैंड पर रात तक 100 से अधिक बसें विभिन्न मार्गों पर चलाईं। ये संख्या दोपहर दो बजे तक 93 थी। एक दिन पूर्व शनिवार को अनियंत्रित भीड़ से सबक लेते हुए रोडवेज प्रशासन की ओर से अतिरिक्त गाडिय़ों का प्रबंध किया गया था। ट्रेन व बस के इंतजार में परीक्षार्थी खाने -पीने की वस्तुओं के लिए भटकते रहे।
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव
नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस पर अराजकतत्वों ने कानपुर के पहले पथराव कर दिया। इस पथराव में सी-3 बोगी का शीशा टूट गया। संयोगवश अंदर बैठे किसी यात्री को चोट नहीं लगी। शीशे के दूसरे लेयर ने ढाल का काम किया। रेलवे कंट्रोल ने कैंट स्टेशन प्रशासन को दी। कैंट स्टेशन पहुंचने के बाद टीएसआर विभाग के कर्मचारियों ने ट्रेन के क्षतिग्रस्त शीशे पर ब्लैक फिल्म चढ़ाया.
70.69 प्रतिशत उपस्थिति
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी परीक्षा के दूसरे दिन 50 केंद्रों पर प्रथम पाली में 70.17 प्रतिशत और दूसरी पाली में 71.22 प्रतिशत परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। यह कुल मिलाकर 70.69 प्रतिशत रही। एडीएम सिटी गुलाब चंद ने बताया कि परीक्षा के लिए दूसरे दिन भी 29017 अभ्यर्थी पंजीकृत थे.