वाराणसी (ब्यूरो)श्रीराम नाम लिखी साडिय़ां देश ही नहीं विदेशों में भी धूम मचा रही हैंसाडिय़ों पर उकेरी राम मंदिर और हनुमान बनी साडिय़ों के लिए यूके, कनाडा, मारीशस जैसे देशों से बल्क में आर्डर मिला हैइस आर्डर से एक्सपोर्टर हैरान हैं कि अभी अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई नहीं विदेशों से साडिय़ों के लिए डिमांड आने लगीफिलहाल इतने कम समय में आर्डर तैयार करना मुश्किल है.

श्रीराम मंदिर नाम की साड़ी का क्रेज

अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली हैदेशभर में प्रभु श्रीराम के नाम वाली साडिय़ों की जबरदस्त क्रेज हैदेश के अन्य राज्यों से काशी के एक्सपोर्टर और बुनकरों को आर्डर मिल रहे हैंइसके अलावा अब इंडिया के जो लोग विदेशों में रह रहे हैं, उनके भी आर्डर आने शुरू हो गए हैं.

बल्क में आर्डर

एक्सपोर्टर राजीव अग्रवाल की मानें तो यूके और कनाडा से श्रीराम नाम लिखी साड़ी का बल्क में आर्डर मिला हैइसके अलावा साडिय़ों पर प्रभ श्रीराम का मंदिर उकेरने के लिए भी आर्डर मिला हैसभी को तीन हफ्ते के अंदर साडिय़ां चाहिए, इतने कम समय में साड़ी को तैयार करवाना टेढ़ी खीर है

साड़ी के पल्लू पर राम-नाम

साड़ी के बार्डर पर मंदिर बनाने से लेकर साड़ी के पल्लू पर नाम-राम लिखी साड़ी तैयार करने के लिए आर्डर मिला हैइसके अलावा भगवान राम के जीवन से जुड़ी जानकारी वाले डिजाइन शामिल हैं.

लगातार आ रहे फोन

राम मंदिर की 'थीमÓ पर तैयार की जा रही साडिय़ों का काफी क्रेज हैभारतीय मूल के जो लोग विदेशों में रह रहे हैं उनका फोन लगातार आ रहा हैनवीन कपूर का कहना है कि साडिय़ों के पल्लू में राम मंदिर का शिलालेख होता हैये साडिय़ां लाल और पीले रंग में बनाई जा रही हैं और शिलालेख सुनहरे रंग में बनाया गया हैइसके अलावा साडिय़ों के बॉर्डर पर 'श्री रामÓ लिखी हुई साड़ी भी काफी पसंद की जा रही हैभगवान राम के बचपन से लेकर रावण वध तक उनके जीवन के विभिन्न चरणों को साडिय़ों के बार्डर पर दर्शाया गया है

अमेरिका से मिले ऑर्डर

एक्सपोर्टर नवीन कपूर का कहना है कि अमेरिका, यूके, कनाडा, लंदन और इंडोनेशिया से साड़ी के बल्क में आर्डर मिला हैअब तक 20 करोड़ से अधिक के रामनवमी, अंगवस्त्रम एक्सपोर्ट किया गया हैपूरे विश्व में रामनाम के वस्त्रों की डिमांड हैपल्लू पर 'राम दरबारÓ के चित्रण वाली साडिय़ों की भी काफी मांग हैराम मंदिर-थीम वाली साडिय़ों के लिए अमेरिका से भी दो ऑर्डर मिले हैंउन्होंने कहा कि इन साडिय़ों की कीमत 10 हजार रुपये से शुरू होकर एक लाख रुपए तक हैइतना अधिक आर्डर मिल रहा है कि कई आर्डर को कैंसल करना पड़ा.

प्रभु श्रीराम के अंगवस्त्र, रामनवमी, ध्वज और साड़ी बल्क में तैयार कर विदेशों में एक्सपोर्ट किया गया हैइसके बाद भी लगातार विदेशों से फोन आ रहे है.

नवीन कपूर, अध्यक्ष, पूर्वांचल निर्यातक संघ

आर्डर बल्क में मिले हंैलेकिन, इतने कम समय में तैयार करना मुश्किल हैफिर भी जितना संभव उतनी साडिय़ों को तैयार करवाया जा रहा है.

राजीव अग्रवाल, एक्सपोर्टर