वाराणसी (ब्यूरो)। पहली बार ऐसा हुआ कि 2023 में आम पब्लिक को सड़कों ने बहुत कम झटका दिया। इसकी सबसे बड़ी वजह थी कि इस साल जी-20 के चलते शहर के करीब 50 किमी सड़कों को एग्जाई मेकअप किया गया था। ताकि 20 देशों से आए विदेशी मेहमानों को वाहनों से फर्राटा भरते समय जर्क न लगे। इसको देखते हुए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम ने मिलकर सड़कों को चमकाया था। पीडब्ल्यू ने जी-20 के लिए सिर्फ 50 किमी सड़क को बनाया, इसके अलावा 187 किमी सड़क का निर्माण किया। यह सड़क शहर समेत आसपास के एरिया को जोड़ते है। वहीं नगर निगम ने भी 25 किमी सड़क की मरम्मत कर आम पब्लिक को झटके लगने से बचाया.
289 करोड़ की लागत से सड़क
पीडल्ब्यूडी ने वर्ष 2023 में शहर की सड़कों को गजब का चमकाया। करीब 289 करोड़ की लागत से 187 किलोमीटर तक की सड़क न सिर्फ निर्माण किया बल्कि इसे खोदने से भी बचाया। इनमें शहर ही नहीं आसपास के क्षेत्र की सड़क शामिल है। इन सड़कों पर आरसीसी बनाने से लेकर दोनों तरफ मरम्मत का कार्य किया है.
झटके से सर्वाइकल प्रॉब्लम
शिवपुर से लहरतारा के बीच सड़कों के बीच इतने गडढे थे कि इस पर चलने से आम पब्लिक को हिचकोले खाने पड़ते थे। कई लोगों को इतना झटका लगा कि सर्वाइकल प्राब्लम की समस्या से परेशान हो गए। इन सड़कों की मरम्मत पीडब्ल्यू विभाग ने 16614.560 करोड़ की लागत से की। इस सड़क की लंबाई 5.3 किलोमीटर थी। विभाग ने मरम्मत कर एकदम एग्जाई बना दिया है.
मेहमानों के लिए 50 किमी सड़क
पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट ने 2023 में जी-20 में आए विदेशी मेहमानों के लिए करीब 50 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया। इन सड़कों पर कार्य फरवरी से ही शुरू किया और मार्च तक चला। इसमें वरुणापुर से लेकर नदेसर तक सड़क का निर्माण। इसके अलावा अंधरापुल से लेकर नमो घाट तक सड़कों का निर्माण किया गया। इन सड़कों पर विदेशी मेहमानों ने भ्रमण किया और नमोघाट की भी भव्यता को देखी थी.
बाबा दरबार तक चकाचक
विदेशी मेहमानों की राह में गड्ढे न आ जाए इसको देखते हुए नगर निगम व पीडब्ल्यूडी विभाग ने नदेसर से लेकर श्री काशी विश्वनाथ धाम यानि बांसफाटक सड़कों का निर्माण किया। जहां एक भी गडढे दिखते उसे पाटने का कार्य काफी तेजी से किया गया। जी-20 के मेहमान तो कुछ ही दिनों तक रहे लेकिन इसके बाद काशी की जनता इन सड़कों पर फर्राटा भर रही है.
सिगरा-महमूरगंज मार्ग का निर्माण
सिगरा-महमगूरगंज मार्ग में इतने अधिक गडढे थे कि लोगों का चलना दूभर था। इस मार्ग से जाने से लोग कतराते थे। पीडब्ल्यू डिपार्टमेंट ने सिगरा-महमूरगंज मार्ग का निर्माण किया। 1.1 किमी लंबे मार्ग को 168 करोड़ की लागत से सड़क की मरम्मत की गयी। इसके अलावा इस मार्ग से जुड़े अन्य मार्गो का भी निर्माण किया गया.
187 किमी लंबे सड़क का निर्माण
पीडब्लयू विभाग ने काशी की जनता की सहूलियत के लिए 2023 में 187 किमी लंबी सड़क के मरम्मत का कार्य किया। इनमें जनकरपुर उत्सव वाटिका से रामनगर राष्ट्रीय मार्ग कटेसर तक। तिलमापुर चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का कार्य किया गया। पहडिय़ा बलुआ मार्ग का चौड़ी एवं सुंदरीकरण। रथयात्रा से भूल्लनपुर मार्ग का निर्माण एवं नाली निर्माण का कार्य किया गया। शिवदासपुर बाईपास से नवलपुर पश्चिमी चौराहा दादूपुर मार्ग वाया परमानंदपुर लोढ़ान मार्ग का मरम्मत कार्य किया गया। सारनाथ छाहीपुर मार्ग का निर्माण। पहडिय़ा बलुआ से छितौनी मार्ग का निर्माण किया गया। बाबतपुर चौबेपुर से राजापुर होते हुए गोसाईपुर तक मार्ग का निर्माण किया।
बनाई 25 किमी सड़क
शहर की सड़कों को चकाचक करने में नगर निगम भी पीछे नहीं रहा। आम जनता की सहूलियत के लिए 25 किमी लंबी सड़क को चकाचक बनाया ताकि किसी को झटका न लगे। आज इन सड़कों पर काशी की जनता वाहन लेकर फर्राटा भर रही है। साल जाते-जाते नगर निगम ने गोदौलिया, मैदागिन, विशेश्वरगंज, रामकटोरा, लक्सा समेत कई सड़कों के मरम्मत का कार्य किया.