- परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट करने का दिया आदेश
- संशय की स्थिति खत्म, जनपद में प्रोन्नत होंगे 40 संस्थानों के करीब 3100 प्रशिक्षु
डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का मार्ग प्रशस्त हो गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी (प्रयागराज) के निर्देश पर बगैर परीक्षा के डीएलएड तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को भी प्रमोट कर दिया गया है। जनपद में करीब 40 संस्थानों के करीब 3100 प्रशिक्षु बगैर परीक्षा के प्रमोट होंगे।
कोरोना महामारी के चलते डीएलएड वर्ष 2019 बैच के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। परीक्षा को लेकर पिछले चार माह से संशय की स्थिति थी। तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा न होने से चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर भी ऊहापोह था। तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट होने से चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं सितंबर के तृतीय सप्ताह में होने की संभावना जताई जा रही है। दूसरी ओर प्रमोट करने की अधिसूचना जारी होते ही छात्रों में खुशी है। डीएलएड संयुक्त मोर्चा के प्रदेश सचिव शिवांग पांडेय, योगेंद्र पांडेय, अश्वनी सिंह, देवांश द्विवेदी, स्वास्तिक सिंह यादव सहित अन्य छात्रों ने इसका स्वागत किया है।