वाराणसी (ब्यूरो)काशी को क्योटो बनाने के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया, लेकिन पेशेंट्स के इलाज के लिए सिटी के गवर्नमेंट हॉस्पिटल आज भी पुराने ढर्रे पर चल रहे हैैंकोरोना काल के बाद सभी हॉस्पिटलों में मरीजों की संख्या 80 परसेंट तक बढ़ गई, लेकिन मैनपावर की कमी से आज भी हॉस्पिटल जूझ रहा हैहालात यह है कि अपराह्न दो बजे के बाद अगर कोई पेशेंट्स इलाज के लिए पहुंचता है तो उसे प्रापर तरीके से इलाज नहीं मिल पाता है, जबकि सच यह है कि कोरोना काल के बाद शहर के 90 परसेंट लोग बीमार हंैपुरानी बीमारी ठीक होती नहीं है कि नई बीमारी की चपेट में आ जाते हंैहालात यह है कि शहर के हास्पिटलों में पेशेंट्स का पे्रशर 40 परसेंट अधिक बढ़ गया हैमैनपावर घटता ही जा रहा हैडाक्टरों की क्राइसिस के चलते मरीजों को आज भी उचित इलाज नहीं मिल पा रहा हैदैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 'बीमारी ने बिगाड़ा हेल्थ सिस्टमÓ कैंपेन के तहत अस्पतालों की पड़ताल की तो यह सच सामने आया.

कारोना काल से बढ़ गई संख्या

यकीन मानिए 2020 के पहले बिना डरे हर लोग जाते-आते थेअब वहीं लोग डर-डर कर जी रहे हंैवजह कोरोना का भय बताया जा रहा हैकोरोना की देन है कि तीन साल पहले जहां अस्पतालों में 40 से 50 परसेंट पेशेंट्स आते थे वहीं मरीजों की संख्या बढ़कर अब 80 से 90 परसेंट हो गयी हैहर घर में दो से तीन लोग मरीज हैंकोई ज्वाइंट पेन से कराह रहा है तो कोई पेट की समस्या से परेशान हैयही नहीं कई लोगों के दिमाग में तो कोरोना का डर समा गया है.

मरीज बढ़े पर डाक्टर्स नहीं

अस्पतालों की ओपीडी में पेशेंट्स का प्रेशर ओपीडी में बढ़ गया है लेकिन डाक्टरों की संख्या कम हो गई हैपद के सापेक्ष सभी अस्पतालों में 40 परसेंट डाक्टर्स कम हैंपंदीनदयाल अस्पताल हो या फिर कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल या फिर रामनगर लाल बहादुर शास्त्रीय या फिर बीएचयू हास्पिटलसभी जगह मैनपावर की क्राइसिस हैयह प्रॉब्लम सभी जानते है लेकिन मरीजों के बारे में कोई कुछ भी नहीं करना चाहता.

सड़क बनी, हास्पिटल में व्यवस्था नहीं

शहर में जी-20 के लिए सड़कों को चकाचक कर दिया गया। 20 फीट की सड़क को 60 फीट कर दिया गया हैइसके लिए अरबों रुपए खर्च हुए लेकिन हास्पिटल में मरीजों के लिए सुविधा नहीं बढ़ायी गयीआज भी सुबह आठ बजे हास्पिटल खुलता है तो और घड़ी देखकर अपराह्न 2 बजे डाक्टर चले जाते हंैचाहे कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल, पं दीनदयाल हास्पिटल हो या फिर सर सुंदर लाल चिकित्सालय सभी अस्पतालों का यह हाल है.

पेशेंट्स के इलाज पर असर

हास्पिटलों में डाक्टर्स की कमी के चलते इसका असर पेशेंट्स के इलाज पर पड़ रहा हैसरकारी अस्पतालों के वार्डों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की 24 घंटे तैनाती के फरमान को अमलीजामा पहनाना बड़ी चुनौती हैजिले के सरकारी अस्पतालों में 40 फीसदी डॉक्टरों की कमी है.

एक भी हार्ट के डाक्टर्स नहीं

जिला अस्पताल से लेकर मंडलीय अस्पताल और शास्त्री अस्पताल रामनगर में जहां एक भी हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं हैं, वहीं इन अस्पतालों में फिजिशियन से लेकर सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट सहित कई अन्य विशेषज्ञ भी नहीं है.

रामनगर में 32 में 16 पद खाली

शास्त्री अस्पताल रामनगर में चिकित्सकों के कुल 32 पद हैं, इसमें वर्तमान समय में 16 खाली चल रहे हैंअस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, प्लास्टिक सर्जन, न्यूरो सर्जन ही नहीं हैइस वजह से ओपीडी में आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैसबसे अधिक संकट इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के लिए हैंइसमें ईएमओ के चार स्वीकृत पद कब भरे जाएंगे किसी को पता नहीं

कबीरचौरा में रेडियोलॉजिस्ट ही नहीं

मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में कुल 41 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 30 चिकित्सक हैंइसमें हृदय रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, चेस्ट फिजिशियन है ही नहीं जबकि कई पदों में भी संख्या स्वीकृत के अनुसार कम हैंएसआईसी डॉएसपी सिंह के अनुसार हृदय रोग विशेषज्ञ के दो पद में एक खाली, एनीस्थीसिया के तीन में एक खाली जबकि रेडियोलॉजिस्ट में तीन स्वीकृत पदों में कोई डॉक्टर नहीं है.

जिला अस्पताल में चेस्ट फिजिशियन, रेडियोलॉजिस्ट नहीं

दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में हृदय रोग स्वीकृत 50 पदों के सापेक्ष 31 पर स्थायी चिकित्सक हैंइसके अलावा 13 संविदा और चार चिकित्सक पुनर्नियोजन पर हैंअस्पताल में हृदय रोग, चेस्ट फिजिशियन, प्लास्टिक सर्जन, चर्मरोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट की कमी हैस्थायी के साथ ही संविदा और पुनर्नियोजन के जो भी चिकित्सक हैं, उनसे मरीजों की सेवा की जा रही हैस्थायी तैनाती के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा गया है.

कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में डाक्टर्स कम हंैफिर से मरीजों को कोई दिक्कत नहीं होने दिया जातासमय पर उनका उपचार किया जाता है.

डॉएसपी सिंह, सीएमएस, कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल

कुछ डाक्टरों की नियुक्ति होने वाली हैकब तक होगी, अभी पता नहीं हैफिलहाल इस समय जितने भी डाक्टर हैैं वह मरीजों की सेवा में लगे हैं.

डॉदिग्विजय सिंह, सीएमएस, पंदीनदयाल अस्पताल

कोरोना काल के बाद पेशेंट्स की संख्या बढ़ी हैउसकी अपेक्षा डाक्टर कम हैंबीएचयू हो या फिर कोई भी अस्पताल सभी जगह डाक्टर कम हैं.

डॉएसके अग्रवाल, एसोप्रोबीएचयू

38 डाक्टरों की नियुक्ति का आर्डर हो चुका हैसभी अस्पतालों में मैनपावर की समस्या करीब-करीब खत्म हो जाएगीपिछले भर्ती मरीजों के बेेहतर इलाज के उद्देश्य से जिला अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती की गई है.

डॉसंदीप चौधरी, सीएमओ