वाराणसी (ब्यूरो)यूपी के सातवें चरण यानी लास्ट फेज में पुरुष और यूथ से साथ वुमंस ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाईडेमोक्रेसी के बिग सेलिब्रेशन यानी मतदान में आधी आबादी का जबर्दस्त रोल रहावाराणसी के आठों विधानसभा क्षेत्र के इलेक्शन में महिलाओं की भागीदारी का ही नतीजा रहा कि जनपद का कुल वोट परसेंट 60.59 तक पहुंच गया

नहीं चुकी फस्र्ट टाइम वोटर

आधी आबादी के बढ़े वोट परसेंट में फस्र्ट टाइम लेडी वोटर्स का काफी योगदान रहाइसमें पहली-पहली बार वोट देने वाली युवतियों ने खुलकर वोट कास्ट कियावोट कास्ट करने के बाद अपनी सहेलियों और फैमिली मेंबर्स के साथ सेल्फी प्वाइंट पर जमकर सेल्फी भी ली

आठ सीटों पर महिलाओं के वोट

विस क्षेत्र महिला वोट कास्ट

पिंडरा 281307

अजगरा 290735

शिवपुर 282462

रोहनिया 289565

वाराणसी नॉर्थ 301070

नाराणसी साउथ 227205

सेवापुरी 262509

ग्रामीण एरिया में दबदबा

रूरल बेल्ट प्रधान विधानसभा क्षेत्रों में सेवापुरी में 262509, अजगरा नें 290735, पिंडरा 281307, रोहनिया में 289565 और शिवपुर में 282462 महिला वोट पड़ेइसमें वाराणसी नॉर्थ की शहरी सीट अपवाद रहीइस सीट पर 301000 से अधिक महिला वोटरों ने मतदान कियाइसके बाद अजगरा में करीब तीन लाख और रोहनिया ने 289565 महिला वोटरों ने वोट कास्ट किएये आंकड़ें मंगलवार को इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया की ओर से डाले गए

ओवरऑल वोट परसेंटेज

मंगलवार को इलेक्शन कमीशन ने वाराणसी जिले में 60.59 फीसद मतदान का आंकड़ा जारी किया हैइसमें पिंडरा विधानसभा में 59.13 फीसदी, अजगरा विधानसभा में 65.49 फीसदी, शिवपुर विधानसभा में 67.18 फीसदी, रोहनिया विधानसभा में 60.39 फीसदी, वाराणसी उत्तरी में 57.38 फीसदी वाराणसी दक्षिणी में 60.54 फीसदी मतदान, कैंट में 53.14 फीसदी और सेवापुरी में 63.94 फीसदी वोट कास्ट हुआ हैइस प्रकार कुल 60.59 फीसद मतदान वाराणसी जिले हुआ हैलिहाजा, अब पिछले बार हुए मतदान फीसदी 61.63 के सापेक्ष अब मात्र 1.04 फीसद का फासला ही रह गया है.