वाराणसी (ब्यूरो)बनारस के घाटों की शोभा बढ़ाने वाले काशी के पंडों को भी जी-20 के दौरान विदेशी मेहमानों के वेलकम के लिए रेडी किया जा रहा हैनगर निगम प्रशासन की तरफ से उनकी छतरियों को भी जी-20 के रंग रूप देने के लिए प्लानिंग कर ली गई हैसाथ ही उनकी चौकियां और तख्त भी स्पेशल और खास रहेंगीशहर के समस्त 84 घाटों के 3232 पंडों को इस टीम में शामिल किया गया है.

रजिस्टर्ड नावों पर भी लोगो

नगर निगम प्रशासन की तरफ से गंगा में चलने वाले रजिस्टर्ड नावों को भी एक रंग और कलेवर देने की तैयारी चल रही हैैइस दौरान गंगा में चलने वाली समस्त नावों पर जी-20 का लोगो दिखाई देगाइसके लिए नगर निगम प्रशासन की तरफ से समस्त नाविक समाज के नेताओं से बैठक करके उन्हें जानकारी साझा कर दी गई है और बताया गया है कि लोगो के लिए वे नगर निगम प्रशासन से संपर्क करते हुए हासिल कर सकते हैं.

हर घाट पर होगी जी-20 की छतरी और साइन बोर्ड

घाटों के किनारे जी-20 थीम पर विशेष रूप से नगर निगम प्रशासन द्वारा कार्य करवाया जा रहा हैइसके लिए घाटों पर जी-20 की छतरी लगाई जाएगीसाथ ही समस्त घाटों पर सम्मेलन के लिए साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे, जिसे देखकर दर्शक पर्यटक और तीर्थयात्री जी-20 महत्ता को समझेंगे और इसके बारे में जानने के लिए उत्सुकता जाहिर करेंगे.

जी-20 को स्पेशल बनाने के लिए घाटों के पंडों की छतरियों को रंग-बिरंगे कलेवर के साथ जी-20 के लोगो के साथ तैयार किया जा रहा है, जोकि अपने आप में खास हैइसी के साथ नावों पर भी स्टीकर लगवाने का कार्य करवाया जा रहा है.

अनुपम त्रिपाठी, प्रभारी, अनुज्ञप्ति एवं विज्ञापन शुल्क