- BHU विजुअल आर्ट फैकल्टी के आर्ट गैलरी में गु्रप एग्जिबशिन का इनॉगरेशन

VARANASI : किसी आर्टिस्ट का विषयों को देखने का अपना नजरिया होता है। उसे हर बात में कला छिपी दिखायी देती है और वह इसी कला को माध्यम बना कर अपनी भावनाओं को कलाकृतियों के रूप में हमारे सामने पेश करता है। ऐसी ही कुछ कलाकृतियों की एग्जिबिशन 'पाखी' का आयोजन विजुअल आर्ट फैकल्टी बीएचयू के आर्ट गैलरी में मंगलवार को किया गया। एप्लाइड आर्ट पेंटिंग एग्जिबिशन का इनॉगरेशन फेमस राइटर डॉ। काशीनाथ सिंह ने किया। आर्टिस्ट अंकिता शर्मा, गौतम दुबे व प्रखर दुबे की डिस्पले कृतियों में वन्य जीव संरक्षण का उद्देश्य बुलंद होता दिखा। वहीं गैलरी की दूसरी तरफ आर्टिस्ट अंजू ने कोका कोला के क्890 से ख्000 तक के पोस्टर्स में छिपी कला को लोगों के सामने प्रदर्शित किया। एग्जिबिशन के इनॉगरेशन के अवसर पर फैकल्टी डीन प्रो। आरएन मिश्रा, पेंटिंग डिपार्टमेंट की हेड प्रो। मृदुला सिन्हा, डॉ। शांति स्वरूप सिन्हा, डॉ। शिवनाथ राम, डॉ। जसमिंदर कौर आदि प्रेजेंट थीं। एग्जिबिशन क्ब् फरवरी तक कला प्रेमियों के लिए खुला रहेगा।