नजर झुका के चलिये साहब नहीं तो

अगर आप अपनी बाइक, कार या फिर पैदल ही शहर के चौराहों से गुजर रहे है तो जरा चौकन्ने रहिये। हां, नजरे नीचे रखते हुए व्हीकल ड्राइव करिये। शानदारी में नजर उपर करके गाड़ी ड्राइव करने लगे तो हो सकता है कि आपको धूल चाटनी पड़ जाए। फोर व्हीलर में हैं तो मुंह के बल स्टेयरिंग से चोट खा सकते हैं। हम आपको उस खतरे से आगाह कर रहे है जो अपने शहर के एक दो नहीं बल्कि 24 चौराहों पर मुंह बाये खड़ी है।

नगर निगम को भेजी लिस्ट

वैसे तो आई नेक्स्ट पहले ही आपको इस खतरे से आगाह कर चुके है लेकिन अब इस खतरे को लेकर अलर्ट हुआ है ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट। ट्रैफिक पुलिस की ओर से एसपी ट्रैफिक ने सिटी के 24 चौराहों और सड़कों पर खुले पड़े मैनहोल्स को जल्द से जल्द बंद करने के लिए निगम को लेटर लिखा है। इस लेटर में एसपी ट्रैफिक ने उन मैनहोल्स की लिस्ट भी निगम को दी है जिनके खुले होने से पब्लिक तो परेशान हो ही रही है साथ में ट्रैफिक का भी बैंड बजा हुआ है।

नगर आयुक्त से की request

रविवार को मंडुवाडीह चौराहे के पास खुले पड़े मेनहोल में गिरने से स्टूडेंट अतुल भारती को गंभीर चोटें आईं। अतुल अब भी अस्पताल में इलाज करा रहा है। इसी घटना से सबक लेते हुए ट्रैफिक पुलिस का ध्यान भी मैनहोल्स पर गया है। एसपी ट्रैफिक जीएन खन्ना ने सोमवार को नगर आयुक्त आरपी सिंह को 24 ऐसे चौराहों की लिस्ट भेजी है जहां मैनहोल्स खुले हैं। चौराहों पर ट्रैफिक रश ज्यादा होने की वजह यहां एक्सिडेंट्स के चांसेस ज्यादा है जबकि ट्रैफिक जाम की प्राब्लम भी बढ़ गयी है। एसपी ट्रैफिक ने इन मैनहोल्स को जल्द से जल्द कवर करने की रिक्वेस्ट नगर आयुक्त से की है।

मगर अब तक नहीं टूट नींद

सिटी में खुले पड़े मैनहोल्स को लेकर नगर निगम की ओर से की जा रही लापरवाही को आई नेक्स्ट ने ही सबसे पहले उजागर किया था। 16 अप्रैल के इश्यू में 'इतना खुलापन भी ठीक नहींÓ हेडिंग से खुले मैनहोल्स को लेकर एक अलर्ट स्टोरी पब्लिश हुई थी। हालांकि तब भी निगम की नींद नहीं टूटी। आई नेक्स्ट ने खुले मैनहोल्स को लेकर मुहिम को आगे बढ़ाते हुए कई बार इस रिस्क पर रिपोर्ट पब्लिश कीं मगर निगम के अफसर अब तक नींद में ही हैं।

- 16 अप्रैल आई नेक्स्ट ने इतना खुलापन भी ठीक नहीं हेडिंग से खुले मैनहोल्स को लेकर स्टोरी की पब्लिश

- इसके बाद भी नहीं चेता निगम और 23 अप्रैल को टकटकपुर में खुले मैनहोल में बाइक गिरने से चार हुए इंजर्ड।

- 25 अप्रैल टकटकपुर की घटना से सबक लेते हुए कमिश्नर ने सिटी में खुले मैनहोल्स का सर्वे कराकर इनको बंद करने के लिए नगर निगम को एक सप्ताह का दिया वक्त।

- इसके बाद भी नहीं चेता नगर निगम और शहर में खुले मैनहोल्स को कवर करने का काम नहीं हुआ शुरू।

- 29 अप्रैल को मंडुआडीह चौराहे पर खुले मैनहोल में गिरने से स्टूडेंट अतुल को आई गंभीर चोट।

- 29 अप्रैल एसपी ट्रैफिक ने सिटी के 24 चौराहों और सड़कों पर खुले पड़े मैनहोल्स को कवर करने के लिए नगर आयुक्त को लिखा लेटर

यहां जाना तो नजर ना उठाना

नटराज सिनेमा के बाहर, धौंसाबाद चौराहा, मंडुआडीह चौराहा, भेलूपुर चौराहा, लंका चौराहा, सोनापुरा चौराहा, पहडिय़ा चौराहे के पास,  लहरतारा रोड, रोडवेज बस स्टैंड रोड, तेलियाबाग चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, नटिनियादाई, टकटकपुर रोड, चौकाघाट चौराहा, शंकुलधारा रोड, भोगाबीर, विशेश्वरगंज चौराहा, गोलघर, लोहटिया, रविन्द्रपुरी, सोनारपुरा।

''

वैसे भी शहर में ट्रैफिक को संभालना एक चैलेंज है। इस पर से खुले मैनहोल्स ट्रैफिक हमारी और पब्लिक दोनों की मुसीबत बढ़ा रहे है। इस वजह से ही मैंने निगम को लेटर लिखकर इन मैनहोल्स को बंद कराने की रिक्वेस्ट की है। ये काम हो जाए तो ट्रैफिक जाम से भी थोड़ी राहत मिलेगी क्योंकि खुल मैनहोल्स के कारण ट्रैफिक भी डिस्टर्ब होती है।

जीएन खन्ना, एसपी ट्रैफिक

''

सिटी में और चौराहों पर जितने भी मैनहोल्स और ड्रेनेज खुले पड़े है उनका सर्वे चल रहा है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद इन मैनहोल्स को कवर करने का काम नगर निगम करेगा। सात दिनों के अंदर सारे खुले मैनहोल्स को बंद कर दिया जायेगा। मैं खुद इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। जल्द ही रिजल्ट दिखेगा।

- आरपी सिंह, नगर आयुक्त

काम सरकारी है इसलिए जरा इनकी भी सुनिये

खुले मेनहोल्स का कवर करना सरकारी काम है और सरकारी काम कैसे होता है आप को बताने की जरूरत नहीं। हां, कुछ ऐसे लोग हैं जो इसमें तेजी ला सकते हैं मगर उनका अपना ही ओपिनियन है। सुनिये तो कौन क्या कह रहा है

''

हम इसके लिए क्या कर सकते है। खुले मैनहोल्स को कवर करने का काम काम जल संस्थान और नगर निगम है। मैं कुछ नहीं कर सकता हूं। ये काम दोनों विभागों को तालमेल बैठाकर करना चाहिए।

श्यामदेव राय चौधरी, विघायक, शहर दक्षिणी

''

मुझे एसपी ट्रैफिक की ओर से निगम को भेजी गई लिस्ट के बारे में पता नहीं है लेकिन मैंने मीटिंग की है। मीटिंग में मुझे जलकल के अफसरों ने बताया है कि 70 खुले मैनहोल्स में से 60 को बंद कर दिया गया है। बाकि 10 बचे मैनहोल्स भी जल्द बंद कर दिये जाएंगे।

राम गोपाल मोहले, मेयर