वाराणसी (ब्यूरो)। संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में आयोजित जनसभा को पीएम नरेंद्र मोदी ने करीब 23 मिनट तक संबोधित किया। इस दौरान उनकी जुबान पर सिर्फ काशी, काशी लोग, काशी का विकास, काशी की कचौड़ी-जलेबी, लौंगलता, श्री काशी विश्वनाथ धाम, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, काशी का कायाकल्प, मेरी काशी, बनारस का लगड़ा आम, बनारसी साड़ी, पान, लस्सी, ठंडई। 23 मिनट में देश-दुनिया, कांग्रेस, सपा समेत विपक्ष के किसी नेता का जिक्र नहीं किया। न तो राजनीति, न ही चुनाव की बात की.
हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ कहा कि आप सब लोगन के हमार प्रणाम बा। मेरी काशी के प्रिय भाई व बहनों.नवरात्र के पावन अवसर पर काशी में हूं। मां चंद्रघंटा के आशीर्वाद से काशी की सुख समृद्धि में एक और अध्याय जुड़ रहा है। रोपवे के साथ बनारस के चौतरफा विकास के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए के दूसरे प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ है। इसमें पीने का पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, गंगा की साफ सफाई, बाढ़ नियंत्रण, पुलिस सुविधा, खेल सुविधा जैसे अनेक प्रोजेक्ट शामिल हैं.
काशी के लिए सेवक हूं
देश-दुनिया के लिए पीएम हूं, लेकिन काशी के लिए सेवक हूं। काशी की सेवा करके खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। काशी हिंदू विवि में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन मशीन टूल्स डिजाइन का शिलान्यास भी हुआ है। यानी बनारस को एक और विश्वस्तरीय संस्थान मिलने जा रहा है। काशी के विकास की चर्चा आज पूरे देश और दुनिया में हो रही है। 8-9 वर्ष पहले जब काशी के लोगों ने अपने शहर के कायाकल्प का संकल्प लिया था। तब कई लोगों को लगता था कि बनारस में कुछ बदलाव नहीं हो पाएगा। काशी के लोगों ने आज अपनी मेहनत से हर आशंका को गलत साबित कर दिया है.
विश्वनाथ धाम से लोग हैं मंत्रमुग्ध
दुनियाभर में काशी की चर्चा हो रही है। देश-विदेश में मुझे मिलने वाले लोग बताते हैं कि वो किस तरह श्री काशी विश्वनाथ धाम के पुन: निर्माण से मंत्रमुग्ध हैं। हाल ही में जब दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज हमारी काशी से चला तो उसकी भी बहुत चर्चा हुई। आपके इन्हीं प्रयासों की वजह से एक साल के भीतर 7 करोड़ से अधिक पर्यटक काशी आए। ये जो लोग यहां आ रहे हैं वो बनारस में ही तो ठहर रहे हैं.
हर महीने आ रहे हैं 50 लाख से ज्यादा लोग
काशी में हर महीने 50 लाख से ज्यादा लोग आ रहे हैं। वे लोग कभी पूड़ी कचौड़ी खा रहे हैं, कभी जलेबी, लौंगलता का आनंद ले रहे हैं। वो कभी ठंडाई का मजा ले रहे हैं तो कभी लस्सी पी रहे हैं। बनारस के पान की बात ही कुछ अलग है। विदेशों में बनारसी साड़ी के साथ लगड़ा आम भी खूब पसंद आ रहा है।
जाम देखकर घूमने नहीं जाते हैं लोग
पीएम मोदी ने काशी में जाम देखकर लोग घूमने नहीं जाते हैं, लेकिन अब यहां रोपवे बन रहा है, उससे काशी की सुविधा और आकर्षण दोनों बढ़ेगा। रोपवे बनने के बाद बनारस कैंट रेलवे स्टेशन और काशी विश्वनाथ कॉरीडोर की दूरी कुछ मिनट की रह जाएगी। इससे कैंट स्टेशन से गौदोलिया के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या भी दूर हो जाएगी। आज बनारस की एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में बड़ा काम हुआ है। काशी में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जो काम हो रहा है उससे भी सुविधाएं बढेंग़ी। अब तो इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी बनने जा रहा है। जब स्टेडियम बनकर तैयार होगा तो एक और आकर्षण काशी में भी जुड़ जाएगा.