वाराणसी (ब्यूरो)। ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुुलिस द्वारा समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं। साथ ही विभाग के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ कैंप लगाकर भी जागरूकता पैदा की जाती है, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की आंशका से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा सके। इसके बावजूद लोग ट्रैफिक रूल्स का फालो नहीं कर रहे हैैं। ड्रिंक एंड ड्राइव की बात की जाए तो जनवरी से अब तक सिर्फ 46 केस ही सामने आए हैैं, जबकि सड़कों पर रोजाना सैकड़ों लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए देखे जाते हैैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों में है। वहीं आंकड़ों की बात करें तो ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जनवरी से अब तक 60 हजार लोगों पर कार्रवाई की गई है.
ब्रीथ एनलाइजर का प्रयोग
ट्रै्फिक पुलिस के द्वारा विभिन्न प्रकार के ट्रैफिक रूल्स को लेकर सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें विभाग की तरफ से बाडी वार्न कैमरा सहित थर्मल प्रिंटर, मोबाइल, ब्रीथ एनलाइजर का भी उपयोग किया जा रहा है। ट्रैफिक विभाग के द्वारा 1 जनवरी से लेकर अब तक शहर के अंदर ब्रीथ एनलाइजर का प्रयोग करते हुए ट्रैफिक नियमों को तोडऩे वाले 46 लोगों के ऊपर कार्रवाई की गई। इसमें पुलिस के द्वारा इनके वाहनों को भी सीज किया गया और इन्हें भविष्य में नियमों को फालो करने के लिए सख्त हिदायत भी दी गई.
60 हजार गाडिय़ों का चालान
शहर में विदआउट हेलमेट, ट्रिपलिंग की सवारी करने वाले बाइक चालक के साथ ओवरलोड गाडिय़ां, ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करने वाले चालक, डग्गामार वाहन, बिना डीएल के चालक, दोषपूर्ण नंबर, गलत नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने वाले लोग, बिना परमिट के वाहनों की शहर के अंदर इंट्री होने पर विभाग ने कुल मिलाकर 60 हजार गाडिय़ों पर कार्रवाई की है और चालान काटा है।
एमवी एक्ट के उल्लंघन पर दोगुना जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि शहर के अंदर नियमों को फालो करने के साथ ही ट्रैफिक रूल को फालो कराने के लिए हर प्रकार के प्रयास किये जा रहे हंै। इसमें ट्रैफिक विभाग के द्वारा शहर में एक अहम एमवी एक्ट लागू किया गया है। जो लोग इसे फालो नहीं करेंगे, उनके ऊपर कार्रवाई करते हुए दोगुना जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी। इसमें विभाग की तरफ से यह भी बताया गया कि एमवी एक्ट को फालो कराने के लिए शहर के अंदर अब तक 134 गुड सेमेटेरियन को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पुरस्कार भी दिया गया है.
ट्रैफिक रूल्स को फालो कराने के लिए हर वक्त अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान नियमों को तोडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.
प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी, ट्रैफिक पुलिस