- कपसेठी में हुई घटना, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम
- डीएम ने दिया दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन, तनाव के मद्देनजर दो गांवों में पीएसी तैनात
1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ
ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ
कपसेठी के गहरपुर गांव में बुधवार की दोपहर कब्रिस्तान में महिला की लाश दफनाने के विवाद में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान मारपीट व ईट पत्थर चले जिससे एक पक्ष के काजू अली (19 वर्ष) की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला और युवक के शव को बाबतपुर-कछवां मार्ग पर रख कर सड़क जाम कर दिया। जाम के दौरान वाहनों व आने जाने वाले राहगीरों को भी निशाना बनाया गया। सूचना मिलते ही डीएम विजय किरन आनंद, एसएसपी आकाश कुलहरि व एसपीआरए आशीष तिवारी मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर किसी प्रकार जाम खत्म कराया। जाम के चलते करीब तीन घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल था। इस मामले में आधा दर्जन के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर व्याप्त तनाव के मद्देनजर गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है और कई थानों की फोर्स भी कैंप कर रही है।
कब्र रहे थे खोद
हरिभानपुर गांव की नसीरून उर्फ मकुंदी (40 वर्ष) की मंगलवार को स्वाभाविक मौत हो गई थी। महिला की लाश को दफन करने को लेकर सुबह एक समुदाय के लोग गहरपुर में कब्र की खोदाई करने गए थे। इसी जमीन को लेकर वर्षो से गहरपुर के राजपूतों और हरिभानपुर के अल्पसंख्यक समुदाय के बीच विवाद चल रहा है। लाश दफन करने के लिए लोग कब्र खोद रहे थे कि कुछ लोग विवाद करने लगे। सूचना पाकर एसडीएम राजातालाब मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर उस समय मामला शांत करा दिया। इस बीच हरिभानपुर के कुछ युवक कालिकाधाम बाजार जाने के लिए निकले। जब सभी युवक तारापुर गांव के पास पहुंचे तो इसी गांव के कुछ युवकों से उनका विवाद हो गया। दोनों तरफ से जमकर ईट पत्थर भी चले जिससे काजू अली सहित बबलू, मैकू अली व इरशाद अली घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने हवा में लाठियां भांज कर दोनों पक्षों को खदेड़ दिया।
खूब मचाया उत्पात
सभी घायलों को सेवापुरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने काजू को मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही एक समुदाय के लोग उग्र हो गए और शव दफन नहीं करने पर अड़ गए। कब्र खोदाई छोडकर ग्रामीणों ने हरिभानपुर गांव के सामने बाबतपुर-कछवां रोड मार्ग पर सड़क जाम कर दिया। लोगों ने कई वाहनों व राहगीरों पर पथराव किया। ग्रामीण मृतक के परिवार को मुआवजे व दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। अधिकारियों ने मुआवजे के लिए शासन को लिखने व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर करीब तीन घंटे बाद जाम खत्म हो गया। इसके बाद महिला की लाश दफन करने के लिए खोदाई शुरू कराई गई।