वाराणसी (ब्यूरो)। डेंगू ने हर आदमी को डरा दिया है। मंडलीय अस्पताल में हर दूसरा आदमी वायरल से बचने के लिए ब्लड टेस्ट कराने को पहुंच रहा है। हालात यह है कि ब्लड जांच की पेंडेंसी 5 सौ से ऊपर पहुंच गई है। आम दिनों में जहां 100 मरीजों के ब्लड टेस्ट होते हैं, वहीं पिछले एक हफ्ते में प्रतिदिन 500 से अधिक पेशेंट ब्लड टेस्ट के लिए पहुंच रहे है। भर्ती मरीजों का टेस्ट करीब 150 है तो ओपीडी मरीजों का टेस्ट 350 के ऊपर चल रहा है। टेस्ट इतना अधिक हो रहा है कि मशीनें भी जवाब दे दे रही हैं.
एलएफटी और केएफटी जांच
मौसम ने मरीजों की मुसीबत बढ़ा दी है। हर आदमी वायरल से पीडि़त है। डाक्टर के यहां दिखाने पहुंच रहा है तो देखते ही ब्लड टेस्ट लिख दे रहे हैं। एलएफटी, केएफटी की जांच ज्यादा लिख रहे हैं। मरीज भी डर के मारे सबसे पहले ब्लड की जांच ही कराने पहुंच जा रहा है.
सीबीसी जांच को लंबी कतार
कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में सीबीसी जांच के लिए भी लंबी कतार लग रही है। हालात यह है कि सुबह सात बजे जो मरीज पहुंच रहे हैं, उनकी जांच दो बजे के बाद तक हो रही है। मरीजों की भीड़ इतनी है कि पैथोलॉजिस्ट भी बांह में पाइप बांधते-बांधते परेशान हो जा रहे हैैं। वहीं इंजेक्शन से ब्लड निकालने वाला आदमी भी सांस नहीं ले पा रहा है।
दो दिन बाद आ रहा नंबर
ब्लड जांच के लिए मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि आज का पर्चा जांच के लिए जमा कर रहे हैं तो एक से दो दिन बाद उनका नंबर आ रहा है। जो अस्पताल में पेशेंट भर्ती हैैं, उनका प्रियॉरिटी के तौर पर सबसे पहले किया जा रहा है। इसके बाद जो पेशेंट ओपीडी में दिखाने आ रहे हैं, उनका किया जा रहा है। इसके चलते ब्लड जांच सेंटर के बाहर मरीजों की लंबी लाइनें लग जा रही हैं.
डेंगू के वार्ड फुल
मंडलीय अस्पताल में डेंगू के वार्ड मरीजों से फुल है। इसके बाद भी जो वार्ड बचे है वह वायरल जैसे मरीजों से भरा पड़ा है। डाक्टर्स का कहना है कि मौसम इतना खराब चल रहा है कि हर दूसरा व्यक्ति वायरल से पीडि़त है। रात में बारिश हो रही है और सुबह तेज धूप निकल जा रहा है। इसके चलते बीमारी काफी तेजी से फैल रही है। इसमें मच्छर भी लोगों को परेशान कर रहे हंै। जहां पानी लगा है वहां मच्छरों की भरमार हो जा रही है.
दवा काउंटर पर लंबी कतार
ओपीडी में मरीजों की संख्या देखने लायक है। प्रतिदिन करीब तीन से चार सौ मरीज ओपीडी में आ रहे है। ओपीडी में दिखाने के बाद दवा के काउंटर पर दवा लेने के लिए लंबी कतार लग रही है। सुबह आठ बजे से दवा लेने के लिए जो मरीजों की भीड़ उमड़ रही है, वह दो बजे के बाद भी वैसे ही देखने को मिली.
मच्छरों से बचकर रहें
मंडलीय अस्पताल के सीएमएस डा। एसपी सिंह का कहना है कि चाहे मरीज हों या फिर आम लोग, मच्छरों से बचकर रहें। फुल बाह का शर्ट पहनकर रहें। इससे वायरल होने की भी संभावना कम होती है। अगर फीवर आए तो अपने से दवा न लें। डाक्टर से सलाह लेने के बाद ही दवा लें।
ब्लड जांच के लिए जो मरीज आ रहे हैं उनकी प्रियॉरिटी के तौर पर जांच हो रही है। जो मरीज भर्ती हैैं, सबसे पहले उनकी जांच हो रही है। ओपीडी को भी प्राथमिकता दी जा रही है.
डॉ। एसपी सिंह, सीएमएस, मंडलीय अस्पताल