- मंगलवार को मुख्य आरोपित ने प्लंबर की गोली मारकर हत्या कर दी थी
- मामले में पांच लोगों को नामजद किया गया था
प्लंबर कन्हैया प्रजापति हत्याकांड में लोहता पुलिस ने आरोपित बृजेश सिंह को चुरामनपुर कृषि भवन के पास से गिरफ्तार कर लिया, जबकि इसी मामले के मुख्य आरोपित अखिलेश सिंह ने शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश (एससी-एसटी) की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। हत्याकांड मामले में पुलिस लगातार अखिलेश सिंह की तलाश में लगी हुइ थी।
तीन वर्ष की सजा सुनाई थी
विशेष न्यायाधीश (एससी-एसटी) की अदालत ने एक अन्य मुकदमे में अखिलेश को पांच अप्रैल 2021 को तीन वर्ष की सजा सुनाई थी। जिस दिन अदालत द्वारा फैसला सुनाया गया उस दिन दोषी करार अखिलेश सिंह अदालत में हाजिर नहीं हुआ था। इसी मामले में उसने अदालत में आत्मसमर्पण किया है। उधर, आरोपित बृजेश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि घटना वाले दिन उसने ही मुख्य आरोपित को बाइक मुहैया कराई थी। गत मंगलवार को मुख्य आरोपित ने इसी बाइक से जाकर प्लंबर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में पांच लोगों को नामजद किया गया था। सभी आरोपित लोहता के केराकतपुर के निवासी हैं और प्लंबर भी यहीं का रहने वाला था।