वाराणसी (ब्यूरो)रंगों के त्योहार पर पानी की सप्लाई के साथ शहर भी साफ-सुथरा रहेगाइसके लिए नगर निगम ने 600 सफाईकर्मियों को तैनात किया है, जो शहर की सफाई करेंगेहोली के पर्व पर रविवार, सोमवार और मंगलवार को अवकाश रहेगाऐसे में रंगों के त्योहार पर सबसे अधिक कूड़ा डंप होता हैगली-मुहल्लों में काफी गंदगी होती हैइसको देखते हुए नगर निगम ने पहले से ही साफ-सफाई के लिए तैयारी की हैवहीं पानी की सप्लाई भी तीन समय होगी.

कूड़ों का उठान

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाप्रदीप कुमार ने बताया कि होली पर काफी अधिक कूड़ा निकलता है इसको देखते हुए हर वार्ड में सफाईकर्मियों की डयूटी लगायी गयी हैहोली के दूसरे दिन सुबह से ही साफ-सफाई शुरू की जाएगीकहीं अगर सफाई नहीं होता है तो इसकी जानकारी तुरंत कमांड सेंटर में दे सकते हैवहां तरंत सफाईकर्मियों को भेजा जाएगा.

एक्टिव रहेगा 8935000976

आम दिनों में शहर में प्रतिदिन 110 मिलियन लीटर पर डे पानी की सप्लाई होती हैत्योहार को देखते को देखते हुए होली के पर्व पर 120 एमएलडी पानी की सप्लाई की जाएगीजलकल सचिव ओपी सिंह ने बताया कि होली पर सुबह, दोपहर और शाम तीनों टाइम में पानी सप्लाई होगीइसकी निगरानी के लिए उस दिन 24 घंटे कंट्रोल रूम का नंबर 8935000976 एक्टिव रहेगा.

होली पर साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। 600 कर्मचारियों को तैनात किया गया हैवार्ड के सुपरवाइजर को भी निर्देश दिया गया है.

डॉप्रदीप शर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

होली पर पानी की किल्लत नहीं होगीकंट्रोल रूम का नंबर भी जारी कर दिया गया हैकिसी को कोई दिक्कत होती है तो कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकता है.

ओपी सिंह, सचिव, जलकल