वाराणसी (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के नामांकन के पहले दिन मंगलवार को हैदराबाद के कोली शेट्टी शिवकुमार ने युग तुलसी पार्टी व वाराणसी के बड़ागणेश के अभिषेक प्रजापति ने बहादुर आदमी पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया। शपथ पत्र में दोनों ने अपने को बिजनेसमैन दर्शाया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजङ्क्षलगम व सहायक रिटर्निंग आफिसर व एसडीएम राजातालाब अमित कुमार ने उम्मीदवारों का नामांकन पत्र लिया। कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन को लेकर सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था दिखी। हर तरफ फोर्स मुस्तैद रही। पहले दिन नामांकन को लेकर खासा भीड़ नहीं जुटी, लेकिन नामांकन पत्र खरीदने के लिए सुबह से ही लंबी लाइन लगी रही। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोली शेट्टी शिवकुमार ने दो सेट में पर्चा व अभिषेक प्रजापति ने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया.
अजय राय समेत 12 लोगों ने लिया नामांकन पत्र
पहले दिन नामांकन पत्र प्राप्त करने वालों में आइएनडीआइए के प्रत्याशी व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, भारतीय रिपब्लिकन पार्टी से ङ्क्षवध्याचल पासवान, निर्दल संजय कुमार तिवारी, बहादुर आदमी पार्टी अभिषेक प्रजापति, निर्दल नरङ्क्षसह, निर्दल रामकुमार जायसवाल, जन सेवा गोंडवाना पार्टी से अवचितराव शाम, राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी से पारस नाथ केसरी, भारतीय जवान पार्टी से दयाशंकर कौशिक, निर्दल शंकर शर्मा, इंडियन नेशनल समाज पार्टी से सुनील कुमार तथा जनादेश पार्टी से रणवीर ङ्क्षसह संजोग प्रमुख रहे। इसके अलावा 55 लोगों ने ट्रेजरी चालान प्राप्त किया.
आनलाइन जमानत राशि जमा करने वालों का फार्म नहीं हुआ स्वीकार
हैदराबाद के कोली शेट्टी शिवकुमार समेत दो लोगों ने आरोप लगाया कि जमानत राशि का पैसा आनलाइन जमा किए थे लेकिन स्वीकार नहीं किया गया। बताया गया कि आप पैसा ट्रेजरी के माध्यम से जमा करिए। दूसरी तरफ पर्चा लेने आए कई उम्मीदवारों का कहना था कि पहले दिन नामांकन की प्रक्रिया तय समय 11 बजे की बजाय लगभग एक घंटा देरी से शुरू हुई.
पीएम नरेंद्र मोदी नामांकन के पहले करेंगे रोड शो
पीएम नरेंद्र मोदी नामांकन के पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी का 13 मई को रोड शो होगा। लंका स्थित बीएचयू गेट पर मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो शुरू होगा, जो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएगा। रोड शो को भव्य बनाने की तैयारी में संगठन जुट गया है। रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए संगठन की ओर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी को लेकर तैयारी जोरों पर है। मोदी के स्वागत के लिए, विभिन्न संगठनों, सामाजिक संस्थाओं व विभिन्न समुदायों की ओर से भाजपा कार्यालय में संपर्क किया जा रहा है।
बरसाए जाएंगे फूल
लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी का रोड शो लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ होगा। अस्सी, सोनारपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी का भव्य स्वागत होगा। फूल बरसाए जाएंगे। रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है.