वाराणसी (ब्यूरो)। महाशिवरात्रि पर स्थानीय के साथ ही आसपास के जिलों व प्रांतों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने पहुंचेंगे। उनके आवागमन में असुविधा न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात प्रतिबंध व डायवर्जन की तैयारी की है। इसके तहत गोदौलिया की तरफ किसी भी वाहन को जाने नहीं दिया जाएगा। राजघाट से तीन व चार पहिया वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.
डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार के अनुसार महाशिवरात्रि पर विभिन्न मार्गों पर सात मार्च दोपहर से नौ मार्च दोपहर तक यातायात प्रतिबंध रहेगा। मैदागिन से गोदौलिया तक नो व्हीकल जोन रहेगा। लहुराबीर से बेनिया तिराहा तक सिर्फ दो पहिया वाहनों को जाने की ही अनुमति दी जाएगी। लक्सा, सोनारपुरा, रामापुरा से गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनों को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा। पड़ाव से आगे राजघाट की तरफ सिर्फ दो पहिया वाहनों को जाने की अनुमति रहेगी। साथ ही वाहनों के लिए पार्किंग स्थल तय किया गया है। लंका की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग रङ्क्षवद्रपुरी में होगी। सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों के वाहन सनातन धर्म इंटर कालेज में खड़े होंगे। मैदागिन व बेनिया पार्किंग स्थल का भी उपयोग किया जाएगा.