वाराणसी (ब्यूरो)गंगा दशहरा के पावन पर्व पर जाह्नवी का तट श्रद्धालुओं का रेला और डुबकियों का मेला से बम-बम रहाचमत्कारिक जल में पुण्य की डुबकी लगाकर पापों का शमन करने, जीवन को धन्य करने और बड़भागी बनने को श्रद्धालुओं का हुजूम प्रमुख गंगा घाटों पर भोरहरी से उमड़ा तो दोपहरी तक रमा-जमा रहाहस्त नक्षत्र और वरीयान योग युक्त ज्येष्ठ शुक्ल दशमी की अतिशुभ तिथि में स्नान के साथ गंगा मइया को जल और फूल चढ़ाते रहेगंगा स्नान के बाद आस्थावानों का रेला बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने को दौड़ता रहाप्रचंड गर्मी में भी घाट से लेकर विश्वनाथ धाम तक हजारों श्रद्धालुओं के हुजूम ने जेठ में सावन का दृश्य सजा दिया.

कई शहरों से आए श्रद्धालु

बोरा-बोरी और झोला-झोली सिर-माथे रखकर दूर-दराज और विभिन्न प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं का क्रम शनिवार रात से शुरू हुआ तो अगले दिन भी चलता रहापौ फटने से पहले तक सभी प्रमुख घाट स्नानार्थियों के जत्थे से पट चुके थेहालांकि दिन चढऩे के साथ ही इनकी संख्या कम होती चली गयीभोर से ही मंदिरों में घंटे घडिय़ाल की ध्वनि के बीच घाटों पर हर-हर गंगे गूंजने लगाहर-हर गंगे जपते हुए श्रद्धालुओं ने स्नान के साथ भगवान भास्कर को अघ्र्य अर्पित कियाफूल, दशांग, नैवेद्य, फल सजाकर और दीप जलाकर मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना कीकुछ श्रद्धालुओं ने मां गंगा को दूध भी अर्पित कियाइस दौरान गंगा मइया की स्तुति और गीतों से तट गुंजायमान रहास्नान के बाद श्रद्धालुओं ने ब्राह्मणों एवं गरीबों में अक्षत, तिल एवं अन्य सामग्री दान कियामां गंगा के दर्शन-पूजन के लिए घाट से लगायत गंगा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहीवहीं, दशाश्वमेध घाट स्थित श्री शीतला मंदिर में विराजमान श्री दशाश्वमेध्येश्वर महादेव, श्री दशहरेश्वर महादेव का वार्षिक श्रृंगार-पूजन, अभिषेक भी संपन्न हुआ.