वाराणसी (ब्यूरो)आपने सुना होगा कि एक उम्र के बाद लोगों का चलना-फिरना काफी मुश्किल हो जाता है और उन्हें अपने काम के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ता हैइस बात को काशी के ओल्ड एज लोगों ने झूठला दिया हैभले उनकी उम्र 70 पार कर गई हो पर आज भी वे एकदम फिट हैंइसकी वजह है उनका अपने लाइफस्टाइल को लेकर बनाया गया शेड्यूलआइए आज आपको काशी के ऐसे ही ओल्ड एज लोगों के बारे में बताते हैं.

75 की उम्र में 11 घंटे करते हैं काम

अपने स्ट्रिक्ट शेड्यूल को फॉलो करने वाले द्वारिका प्रसाद अग्रवाल की उम्र 75 साल हैइतनी उम्र होने के बाद भी उन्होंने खुद को मेंटली और हेल्दी स्ट्रांग रखा हुआ हैउन्होंने बताया, वह रोज सुबह 5 बजे उठते हंै और फिर 1.5 लीटर पानी पीते हैंउसके बाद नहाने व पूजा करने के बाद वह एक घंटा टहलने के लिए चले जाते हैंवापस घर आकर आधा घंटा योगा करते हंैइसके बाद फल और रात में पानी में भिगा कर रखे ड्राई फ्रूट खाते हैंलगभग 5 साल पहले उन्हें लकवा मार गया थाकुछ समय दवा खाने के बाद उन्होंने दवा खाना बंद कर दिया और रोज एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट खाकर खुद को ठीक कर लियाउनका खुद का एक प्रकाशन है, जिसमें वह सुबह आठ से लेकर रात 9 बजे तक अपने बेटे रूपेश अग्रवाल के साथ मिलकर काम करते हैं.

खुश रहते हैैं तो हेल्थ भी खुश

काशी एनक्लेव कॉलोनी पहडिय़ा के अध्यक्ष दिनेश चंद्र राय भले ही 73 साल के हो चुके हैैं, लेकिन इसके बाद भी रोजाना सुबह चार बजे उठकर घंटों एक्सरसाइज व योगा करते हैैंइसके बाद वह अपनी दिनचर्या की शुरुआत करते हैैंवे हमेशा सादा भोजन ही करते हैैंउन्होंने तेल-मसाला वाले आहार से दूरी बना ली हैयही कारण है कि वह बीमार नहीं होतेउन्होंने बताया कि एक्सरसाइज के कारण ही वह दिनभर चुस्त रहते हैैंउन्होंने इसके पीछे सोशल वर्क और खुश रहने का कारण भी बताते हैैंउनका कहना है कि उन्हें लोगों से मिलना-जुलना भी काफी पसंद हैइस उम्र में आने के बाद लोग जहां घर में रहना पसंद करते हैैं, वहीं वह लोगों की हेल्प करने में नहीं हिचकते हैैं.

77 की उम्र में चला रहे इंडस्ट्री

इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी 77 वर्ष के हो चुके हंै, लेकिन आज भी वह टाइम के पाबंद हैंभोर में उठने के बाद टहलने जाते हैंइसके बाद आकर वह योगा करते हैंइसके बाद थोड़ा बहुत जूस और फल लेकर ठीक 9 बजे अपने आफिस पहुंच जाते हैंदिनभर काम करते हैंशाम को 8 बजे आफिस से घर आते हैंइस उम्र में भी उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध हैं.

78 की उम्र में करते है बागवानी

उद्यमी अशोक गुप्ता 78 की उम्र में भी प्रतिदिन बागवानी करते हैैंअपने ही गार्डेन में प्रतिदिन 2 किलोमीटर टहलने के बाद योग करते हैंइसके बाद बागवानी में लग जाते हैंसुबह के समय वह लौकी का जूस लेते हंैइसके बाद थोड़ा फल लेने के बाद आफिस चले जाते हैंदोपहर में एक रोटी और थोड़ा चावल उनका भोजन हैरात में फल का जूस लेकर आराम करते हैं

दिनचर्या से दी उम्र को मात

काशी एनक्लेव कालोनी पहडिय़ा के सेक्रेट्री जगदीश सिंह की उम्र भले ही अधिक है, लेकिन वह अपनी लाइफस्टाइल को नहीं बदलतेरोजाना एक्सरसाइज करते हैैंउन्होंने बताया कि सुबह पांच बजे वह उठ जाते हैैं और पानी पीने के बाद टहलने के लिए निकल जाते हैैंइसके बाद कालोनी में स्थित पार्क में एक्सरसाइज करते हैैंफिर वहां पर कालोनी के कई लोग मिलकर योगा भी करते हैैंसुबह नाश्ता में रोटी के बजाय फ्रूट खाना पसंद करते हैैंरात में खाने में हल्का भोजन करते हैैंसाथ ही बताया कि वह दिनभर अपने काम के अलावा कालोनी की जरूरतों का भी पूरा ध्यान रखते हैैंइसलिए उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं होती है.