वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस नेटवर्क फॉर पॉजिटिव पीपुल लिविंग एचआईवी-एड्स सोसाइटी की ओर से एचआईवी से ग्रसित लोगों के लिए दान-उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीयू हॉस्पिटल में स्थित एआरटी सेंटर की डॉ। प्रीती अग्रवाल, डॉ। एस के सिंह एवं डॉ। आरएन सिंह (मुख्य चिकित्सा अधिक्षक कार्यवाहक), प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव (अधिक्षक) ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान वहां उपस्थित 30 लोगों को कम्बल एवं पोषण साम्रगी वितरित किया गया। डॉ। प्रीती अग्रवाल एवं डॉ। प्रेम प्रकाश ने सभी को एचआईवी की आधारभूत जानकारी एवं दवा के प्रभाव के बारे मे बताया।
एचआईवी-एड्स पेशेंट के साथ भेदभाव नहीं
कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष कुमार, सुनिल कुमार, रविन्द्र कुमार, आनन्द भारती, संगीता चौहान एवं एआरटी की कांउसलर स्टॉफ सुष्मिता तिवारी ने एचआईवी-एड्स मरीजों को सोशल स्टीगमा (भेदभाव) के बारे में बताया किसी के साथ किसी प्रकार का कोई भी भेदभाव नहीं कर सकता। कार्यक्रम में मौजूद एआरटी एवं आईसीटीसीटी समस्त स्टाफ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं अनिता सिंह मरीजों को सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अनिता सिंह उकेश (पीसी केयर एण्ड सपोर्ट सेन्टर) तथ कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष मनोज सिंह ने किया।