वाराणसी (ब्यूरो)। हर डॉग लवर्स चाहता है कि उसका डॉगी साफ-सुथरा होने के साथ दिखने में स्मार्ट हो। इसके लिए उसके डाइट से लेकर मेकओवर तक पर हजारों रुपए खर्च किए जाते हैं। लेकिन इनमें होने वाली आम बीमारी पिस्सू को लेकर लोग हमेशा परेशान रहते हैं। अगर आप अपने डॉगी के बॉडी में पडऩे वाले पिस्सू (कीड़े) से परेशान हैं और तमाम तरह की दवाएं और साबुन-शैंपू लगाने के बाद भी आपके डॉगी को पिस्सुओं से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो अब आप रिलैक्स हो जाइए। अब बिना किसी तामझाम के महज एक कॉलर (पट्टा) इन पिस्सुओं भारी पडऩे वाला है। मार्केट में डॉगी के लिए एक खास तरह का मेडिकेटेड कॉलर आया है। यह देखने में तो सामान्य कॉलर की तरह है, मगर इसे पहनाते ही डॉगी के बॉडी में लक्षमण रेखा की तरह एक सुरक्षा घेरा बन जाता है। जिससे उसमें लगे दवा के स्मैल से डॉगी के सारे पिस्सू मर जाते है और नए प्रवेश नहीं कर पाते हैं.
चार दिन में असर
वैसे तो मार्केट में डॉगी में पड़े कीड़ों को मारने के लिए तमाम तरह के केमिकल युक्त साबुन, शैंपू और दवाएं उपलब्ध है, लेकिन इस सब के लगातार इस्तेमाल करने के बाद भी यह कारगर साबित नहीं होते और कुछ ही दिनों में उन डॉग्स में फिर से पिस्सू जन्म ले लेते हैं। लेकिन इस पेट्स कॉलर में ऐसा नहीं है। किलटिक्स नाम का यह नेक कॉलर पूरी तरह से मेडिकेटेड और प्रोटेक्शन देने वाला है। इसके लगाने के 4 दिन बाद ही यह अपना असर दिखाना शुरू कर देता है।
7 माह तक रहता असर
सौरभ पेट्स मार्ट के सौरभ वर्मा बताते हैं कि यह एक यूनिक और मेडिकेटेड कॉलर है, जिसे पहनाया तो गले में जाता हैं, लेकिन इसका असर पूरे बॉडी में पड़ता है। इस कॉलर में खास तरह की दवा लगी हुई है। इसे पहनाने के एक सप्ताह के अंदर सारे पिस्सूओं का खात्मा हो जाता है और फिर दोबारा वे कभी नहीं आते। इसमें लगे दवा का असर सात महीने तक रहता है। इसके बाद यह कॉलर यूजलेस हो जाता है। अगर दोबारा इस कॉलर को नहीं पहनाते है तो उस डॉगी में पिस्सू पडऩे के चांसेस बढ़ जाते है।
कैसे करता काम
जब आप अपने डॉगी पर मेडिकेटेड पिस्सू कॉलर लगाते हैं, तो यह उन रसायनों को छोड़ता है जो आपके पालतू के शरीर में उनके फर और त्वचा पर तेल के माध्यम से फैलते हैं। ये रसायन आपके डॉगी के शरीर पर बसने की कोशिश करने वाले किसी भी पिस्सू को मारते रहेंगे।
बच्चों के लिए खतरनाक
कुछ पिस्सू कॉलर आपके बच्चों के लिए खतरनाक भी हो सकते हैं। यहां तक कि उन्हें छूने से भी विषाख्त पदार्थ आपके बच्चे में स्थानांतरित हो सकते हैं। अगर आपका बच्चा पिस्सू कॉलर को छूता है और फिर उन छोटी उंगलियों को अपने मुंह में डालता है तो यह उसके लिए हार्मफुल हो सकता है।
क्या होता है पिस्सू
पिस्सू छोटे आकार के खून चुसने वाले परजीवी होते हैं, जो आपके डॉगी को परेशान करने के साथ घर को भी संक्रमित करते हैं। कई डॉगी को पिस्सू के काटने से एलर्जी भी होती है। जिससे तेज खरोच, लाल और परतदार त्वचा, रैशेज होने लगते है। इसके अलावा हेयर फॉल जैसी समस्याएं होने लगती है। पिस्सू डॉगी में एनिमिया की वजह भी बन सकते है। आम तौर पर यह डॉगी को ही परेशान करते है, लेकिन कई बार जब इन्हें होस्ट नहंी मिलता तो ये आम लोगों को भी काट सकते हैं। यदि आपका डॉगी लगातार अपने बॉडी को खुजलाते रहने के साथ बेहद परेशान सा रहता है तो यह पिस्सू के कारण हो सकता है.
अभी तक कोई ऐसी दवा नहीं आई थी, जिससे डॉगी में पडऩे वाले पिस्सू पूरी तरह समाप्त हो जाएं। यह बेहद ही यूनिक कॉलर है, जिससे डॉग लवर्स की परेशानियां दूर हो जाएंगी। एक बार लगाने के बाद 7 महीने तक पिस्सू से छुटकारा मिल जाएगा। लोगों में इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।
सौरभ वर्मा, सौरभ डॉग कैनल