वाराणसी (ब्यूरो)। काशी की खूबसूरती अब पूरी दुनिया देख सकेगी। जी-20 को लेकर शहर में हो रहे विकास कार्यों को दिखाने के लिए टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश के दस एक्सपर्ट ट्रेवल ब्लागर्स की टीम बनाई है जो यहां की खूबसूरती को रच-रचकर दिखाएंगे। इसके लिए सभी ट्रैवल ब्लागर्स ने तैयारियां पूरी कर ली है। इसकी वजह काशी में फारेनर्स का फ्लो का ग्राफ बढऩा बताया जा रहा है.
टेन एक्सपर्ट ट्रैवल ब्लागर्स
सभी टेन एक्सपर्ट ब्लागर्स सिटी के प्रमुख धार्मिक स्थल के अलावा जहां-जहां जी-20 के कार्य हो रहे हैं, वहां जाकर शूट करेंगे। इसके बाद कंटेंट तैयार कर अपने स्टाइल में दुनिया को दिखाएंगे.
सोशल मीडिया पर हैशटैग बदलती काशी
टीम में प्रमुख आर्ट फ़ोटोग्राफर व एसोसिएशन के सदस्य शामिल होंगे। टीम वीडियो व फोटो कंटेंट के ज़रिए सोशल मीडिया पर हैशटैग बदलती काशी व आइएकाशी, के साथ ब्रांडिंग करेगी। साथ ही विश्व में जितने भी ब्रांडिंग के प्लेटफार्म हैं, उनसे कनेक्ट होकर यहां की खूबसूरती को दिखाएंगे.
काशी आए फारेनर्स
जी20 वाराणसी के ब्रांड एंबेसडर धर्मेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि पर्यटन उद्यमियों को आगामी ऑफ सीजन में जी20 की बैठकों को एक बड़े मौके की तरह देख रहे हैं और इन 3-4 महीनों में अधिक से अधिक पर्यटक काशी आएं, इस योजना पर काम किया जा रहा है। टेन एक्सपर्ट ब्लागर्स जब यहां की खूबसूरती को दिखाएंगे तो फारेनर्स काशी आएंगे और यहां टूरिज्म इंडस्ट्री का ग्राफ एक बार फिर बढ़ेगा.
4 लाख फालोअर्स
टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन (टीडब्ल्यूए) के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि एसोसिएशन ने प्रथम चरण में 10 ट्रैवल ब्लॉगर्स को बुलाया है जिनकी सोशल मीडिया पर 4 लाख तक फ़ॉलोवर्स है और इनके वीडियो और फोटो कंटेंट को काफ़ी पसंद किया जाता है। इनको बुलाने का उद्देश्य है कि बदलती काशी की छवि को देश विदेश में दिखाया जा सके और अधिक अधिक से पर्यटकों को काशी में आकर्षित किया जा सके। टीडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस चीज़ की भी जानकारी प्रचारित की जाएगी कि पर्यटक काशी आने से पहले अपनी बुकिंग ज़रूर करवाएं और रजिस्टर्ड ट्रैवल ऐजेंट के ज़रिए कराएं तो बेहतर है.
सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त
काशी की ब्रांडिंग के लिए टीडब्ल्यूए के मेंबर्स उत्कर्ष बख्शी को एसोसिऐशन का सोशल मीडिया प्रभारी भी बनाया गया, जो काशी की हर एक स्थल के बारे में जानकारी एकजुट कर ब्लागर्स को बताएंगे। इसके बाद सभी एक्सपर्ट ब्लागर्स वहां पर जाकर खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करने के बाद विश्व की साइट के माध्यम से दिखाएंगे।
एक्सपर्ट ब्लागर्स
प्रमुख ट्रैवल ब्लॉगर्स में अयोध्या वाले पेज के हर्षवर्धन पटेल, अयोध्याधाम पेज के शैलेंद्र द्विवेदी, बनारस भौकाल पेज के आकाश चौधरी, वंडर्स ऑफ़ वाराणसी पेज की स्मृति, करण कपूर, मेधा शर्मा, आराधना शामिल हैं। इसके अलावा टीडब्ल्यूए के महासचिव प्रदीप राय, टीडब्ल्यूए वाराणसी चैप्टर के चेयरमैन अभिषेक पाठक, कोषाध्यक्ष संतोष सिंह, अमित सिंह, गौतम पांडेय, मुकुल दूबे, हृदय नारायण, अश्विनी सिंह, अवनेश पाठक, बिपिन शर्मा, अनिल त्रिपाठी भी इनमें सहयोग करेंगे.
सभी एक्सपर्ट ब्लागर्स यहां के पयर्टन स्थल के अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ समेत कई ऐसे रमणीय स्थल के अलावा जी-20 की तैयारियों को पूरी दुनिया को दिखाएंगे.
राहुल मेहता, अध्यक्ष, टीडब्ल्यूए
जी-20 के मेहमानों के लिए काशी को सजाया जा रहा है। यहां की खूबसूरती पूरी दुनिया देखे, इसके लिए प्रदेश के दस एक्सपर्ट ट्रैवल ब्लागर्स को बुलाया गया.
धर्मेन्द्र त्रिपाठी, ब्रांड एंबेस्डर, जी-20
अभी से एक्सपर्ट ब्लागर्स काशी की ब्यूटीनेस की ब्रांडिंग करेंगे तो आने वाले सीजन में फारेनर्स टूरिस्टों की संख्या बढ़ सकती है.
उत्कर्ष बख्शी, मीडिया प्रभारी
काशी में डोमेस्टिक टूरिस्ट तो आ रहे हैं। इसके मुकाबले फारेनर्स की संख्या काफी कम है। सभी एक्सपर्ट ब्लागर्स यहां की ब्रांडिंग करेंगे तो इससे अच्छा मैसेज जाएगा.
सौरभ पांडेय, पदाधिकारी, टीडब्ल्यूए