वाराणसी (ब्यूरो)। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। अयोध्या में श्री राम मंदिर जाने से पहले हनुमानगढ़ी स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन करने की परम्परा है। ऐसे में हर किसी की इच्छा होती है कि वह हनुमान जी का दर्शन और आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद पा सके, लेकिन कुछ श्रद्धालु चाहकर भी दर्शन नहीं कर पाते। अब ऐसे श्रद्धालुओं के लिए डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सेवा के जरिए देश के किसी भी कोने में घर बैठे श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या धाम का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं.
किया गया एग्रीमेंट
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग और श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या धाम के संकटमोचन सेना ट्रस्ट के बीच एग्रीमेंट हुआ। इसके तहत देश के किसी भी कोने में रह रहे श्रद्धालु स्पीड पोस्ट से श्री हनुमान गढ़ी मंदिर का प्रसाद मंगा सकते हैं। इसके तहत अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 251 रुपये अथवा 551 रुपये का का ई-मनीआर्डर उप पोस्टमास्टर, अयोध्याधाम-224123 के नाम भेजना होगा। ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाएगा.
अयोध्या धाम प्रसाद में शामिल वस्तुएं
251 रुपये के संकटमोचक प्रसाद में लड्डू, हनुमान जी की तस्वीर, महावीरी चन्दन, अयोध्या दर्शन की किताब शामिल होगी। वहीं 551 रुपये के महावीर प्रसाद में लड्डू, हनुमान जी की तस्वीर, महावीर के चंदन अयोध्या दर्शन की किताब, तुलसी माला और हनुमान यंत्र शामिल होंगे.
पहले ही घर बैठे मिल रहा विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद पाने के लिए भक्तों में होड़ रहती है। इसी को देखते हुए डाक विभाग ने पहले से ही घर बैठे ही स्पीड पोस्ट से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्राप्त करने की सुविधा शुरू कर रखी है। देशभर में स्पीड पोस्ट सेवा के जरिए लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए भी अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 251 रुपये का ई-मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होता है। ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाता है.