वाराणसी (ब्यूरो)नए वार्ड में रहने वाले आमजन के लिए राहतभरी खबर हैअब अपने वार्ड की समस्या को लेकर नगर निगम मुख्यालय नहीं आना होगावार्ड के समीप नवसृजित जोन में ही समस्याओं का निस्तारण करा सकते हंैनगर निगम सीमा क्षेत्र में तीन नए जोन सृजित होने के बाद टोटल आठ जोन हो गएवाराणसी नगर निगम में पहले आदमपुर, भेलूपुर, दशाश्वमेध, कोतवाली, वरुणापार जोन थे जिसमें तीन नए ऋषि मांडवी, सारनाथ व रामनगर को शामिल किया गया हैमहापौर द्वारा प्रस्ताव मंजूर करने के बाद नगर आयुक्त ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

नगर निगम सीमा का विस्तार

नगर निगम सीमा क्षेत्र का विस्तार किया गया हैसीमा विस्तार के तहत नगर निगम, वाराणसी में 87 ग्रामों के साथ-साथ नगर पालिका परिषद, रामनगर तथा नगर पंचायत सूजाबाद डोमरी को नगर निगम सीमा में शामिल किया गया सीमा विस्तार के बाद नवसृजित क्षेत्र आदमपुर जोन, वरुणापार जोन, दशाश्वमेध जोन तथा भेलूपुर जोन हैइसके अलावा नगर पालिका परिषद, रामनगर तथा नगर पंचायत सूजाबाद डोमरी क्षेत्र वाराणसी नगर के पूर्वी क्षेत्र में गंगा नदी के पार स्थित है.

मिलेगी सुविधा

-तीन जोन बढऩे के बाद जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर सब कुछ अपने क्षेत्र में ही बनवा सकेंगे

-नवसृजित जोनों में कार्य प्रारंभ नहीं हो जाता तब तक सभी जोन के अफसर कार्य देखेंगे

भवन स्वामियों को मिलेगी सुविधाएं

नगर निगम सीमा विस्तार के पश्चात नवसृजित क्षेत्रों के निवासियों, भवन स्वामियों के लिये नगर निगम अधिनियम 1959 में दिए गए प्रविधानों के तहत उक्त क्षेत्र में जनहित के दृष्टिगत मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी.

जन्म-मृत्यु पंजीयन से लेकर सबकुछ

आमजन को मूलभूत सुविधाओं के तहत सड़क, पेयजल, सीवरेज, जल निकासी, मार्ग प्रकाश, गृहकर नामांतरण, करारोपण, जन्म मृत्यु पंजीयन, अभिलेखों का कम्प्यूटराइजेशन समेत कई सुविधाएं मिलेंगी.

महापौर ने प्रदान की संस्तुति

नगरीय निकाय संबंधी कार्यों को सुगमता पूर्वक कराये जाने तथा विस्तारित क्षेत्रों के निवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये विस्तारित क्षेत्रों में अन्य नये जोन बनाये जाने के लिए गठित समिति द्वारा परीक्षणोपरांत प्रस्तुत 100 वार्डों ( सीमा विस्तारित क्षेत्र सहित) में कुल 08 (आठ) जोन बनाये जाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिस पर महापौर ने 19 जून को स्वीकृति प्रदान की गई.

जोन-1: आदमपुर

चौकाघाट, अलईपुरा, हनुमानफाटक, कोनिया, घसियारीटोला, सरैया, बागेश्वरीदेवी, कमलगढ़हा, काजीसादुल्लापुरा, बंधुकच्चीबाग, कमालपुरा, धूपचंडी, जमालुद्दीनपुरा

जोन-2: भेलपूर

सरायनंदन, दुर्गाकुंड, जोल्हा, दक्षिणी, जोल्हा उत्तरी, बिरदोपुर, भेलूपुर, शिवाला, बागाहाड़ा, बंगालीटोला

जोन-3: दशाश्वमेध

लोको छित्तूपुर, शिवपुरवा, लल्लापुरा खुर्द, काजीपुरा, पितृकुंड, सूर्यकूंड, लल्लापुरा कला, दशाश्वमेध, सिगरा, रामापुरा, जंगमबाड़ी, जगतगंज

जोन-4: कोतवाली

चेतगंज, ईश्वरगंगी, प्रहलादघाट, मध्यमेश्वर, कृतिवाश्वेश्वर, गोलादीनानाथ, पियरीकला, आदि विश्वेश्वर, बलुआबीर, ओमकालेश्वर, बिंदू माधव, कालभैरव

जोन-5: वरुणापार

सरसौली, तरना, सिकरौल, नरायनपुर, नदेसर, शिवपुर, राजाबाजार, डिठोरी महाल, फुलवरिया, गनेशपुर, लोढ़ान, लालपुर, मीरापुर बसही, पिसौर

जोन-6: ऋषि मांडवी

बजरडीहा, नेवादा, तुलसीपुर, रानीपुर, मंडुआडीह, कंदवा, करौंदी, सुसुवाही, मढ़ौली, लोहता, ककरमत्ता, शिवदासपुर

जोन-7: सारनाथ

हुकुलगंज, नई बस्ती, दनियालपुर, पाण्डेयपुर, अकथा, सारनाथ, खजुरी, रमरेपुर, सलारपुर, दीनापुर, संदहा, लेढूुपुर, रमदत्तपुर

जोन-8: रामनगर

सूजाबाद, पुराना रामनगर, रामपुर, रामनगर, गोलाघाट

जब तब नवसृजित जोनों में कार्य व्यावहारिक रूप से प्रारंभ नहीं हो जाता, तब तक के लिए समस्त जोन अधिकारियों द्वारा वर्तमान व्यवस्थानुसार सभी कार्य यथावत कराए जाएंगेआगामी दिनों में कई महत्वपूर्ण व्रत, त्योहार, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय आयोजन प्रस्तावित हैइसको देखते हुए समस्त विभागाध्यक्ष व जोन अधिकारियों द्वारा समस्याओं का निस्तारण किया जाएगाकार्य में शिथिलता बरतने पर कार्रवाई की जाएगी.

शिपू गिरी, नगर आयुक्त