वाराणसी (ब्यूरो)बनारस के सभी शहरी व ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) के आईपीडी में एडमिट पेशेंट को दवा के साथ गुणवत्तापूर्ण भोजन भी दिया जाएगाइसके लिए मरीजों से अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगायह पूरी तरह से फ्री सेवा होगीपहली बार ऐसा हो रहा है जब जिले के सीएचसी में मरीजों के लिए इस तरह की व्यवस्था की गई हैबता दें कि यह पहल ग्राम्य विकास चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग और ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त प्रयास से की गई हैइस सुविधा के शुरु होने से उन मरीजों को काफी राहत मिलेगी, जो आर्थिक तंगी होने से डाइट के अनुसार भोजन नहीं कर पाते थे

तीन सीएचसी में शुरुआत

सीएमओ डॉसंदीप चौधरी ने कहा कि जिले के सभी सीएचसी में भर्ती मरीजों को नि:शुल्क भोजन वहां स्थापित किए गए प्रेरणा कैंटीन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगाइसके लिए प्रदेश सरकार से निर्देश प्राप्त हुआ हैमुख्य विकास अधिकारी की ओर से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर संचालित प्रेरणा कैंटीन के माध्यम से भर्ती मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया गया हैइसी को देखते हुए बुधवार से सीएचसी चौकाघाट, चोलापुर और हाथी बाजार सीएचसी में यह सुविधा शुरू की गई हैइसके अलावा अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को जल्द से जल्द यह सुविधा शुरू करने के लिए निर्देश दिया गया है

अस्पताल जैसा भोजन

अधिकारियों की माने तो सभी सीएचसी को उनके मांग के अनुरूप आईपीडी में भर्ती मरीजों के लिए धनराशि दी जाएगीहालांकि प्रसुताओं के लिये जननी शिशु सुरक्षा योजना (जेएसएसके) के अंतर्गत पूर्व से ही भोजन दिया जा रहा हैइसलिए इस आवंटित धनराशि से सिर्फ आईपीडी में भर्ती मरीजों के भोजन की व्यवस्था की जाएगीसीएमओ ने समस्त सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया है कि भोजन की मात्रा पूर्व से राजकीय चिकित्सालयों के लिए निर्धारित मानकों के अनुरूप होने के साथ ही भोजन की गुणवत्ता का अधीक्षक व चिकित्सा प्रभारियों की ओर से नियमित रूप से परीक्षण किया जाएयथासम्भव भोजन की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर सक्रिय स्वयं सहायता समूह के माध्यम से करायी जाए

नाश्ता और चाय भी

सीएचसी चोलापुर के अधीक्षक डॉआरबी यादव व चौकाघाट सीएचसी की अधीक्षक डॉफाल्गुनी गुप्ता ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर सीएचसी में भर्ती मरीजों को नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था शुरू की जा चुकी हैस्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी (एचईओ) शिखा श्रीवास्तव ने बताया कि चोलापुर सीएचसी पर भर्ती मरीजों को सुबह का नाश्ता और शाम को चाय-बिस्किट दिया जा रहा हैसाथ ही दोपहर और रात में ताजा गर्म खाना दिया जा रहा हैमरीजों को अच्छा व गुणवत्तापूर्ण खाना मिल सके, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है

जिले के सभी सीएचसी में भर्ती मरीजों को नि:शुल्क भोजन दिया जाएगाइसकी जिम्मेदारी प्रेरणा कैंटीन को दी गई हैइसके लिए प्रदेश सरकार से निर्देश प्राप्त हुआ हैइसके बाद यह व्यवस्था की जा रही हैतीन सीएचसी में इसकी शुरुआत हुई है, जल्द ही अन्य में भी किया जाएगा

डॉसंदीप चौधरी, सीएमओ