वाराणसी (ब्यूरो)नए साल से सौ वार्डों के दिन बहुरने वाले हैइन वार्डों के 2023 साल के अंतिम से दिन से कार्य शुरू होंगे और मार्च तक कार्य चलेंगेइन सभी वार्डों में 100 करोड़ रुपए के बजट से सड़क, खड़ंजा और नालियों को चकाचक बनाने का कार्य किया जाएगाइसके लिए नगर निगम ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर दी है

गलियों का बुरा हाल

हर वार्ड को 30 लाख रुपए के बजट से संवारा जाएगाइनमें शहर और नवशहरी वार्ड दोनों शामिल हैइन सभी वार्डों में मरम्मत कार्य न होने से गलियों का हाल बुरा हैसड़कें भी खस्ताहाल है कई वार्डों केइसके चलते आम पब्लिक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैबुधवार को नगर निगम के सभागार में हुई कार्यकारिणी की बैठक में मेयर ने वार्डों के साथ रविन्द्रपुरी मार्ग को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया.

हेरिटेज लाइट की मरम्मत

शहर में बेहतर मार्ग प्रकाश बनाये जाने के लिए सभी खराब हेरिटेज लाइटों का मरम्मत अपने स्तर से कराए जाने का निर्देश मेयर ने दियानगर निगम द्वारा अपने श्रोतों से यह कार्य कराया जा रहा है, जबकि यह कार्य मेईईएसएल के द्वारा कराया जाना थाइस मेयर ने आलोक विभाग को निर्देशित किया कि सभी पार्षद वार्ड में पार्षद कोटे के अन्तर्गत लगाये जाने वाले स्ट्रीट लाइटों का कार्य 20 जनवरी तक हर हाल में पूरा किया जाए

रविन्द्रपुरी में लापरवाही

महाप्रबन्धक जलकल से रविन्द्रपुरी कालोनी में डाले जाने वाली सीवर लाइन के प्रगति के बारे में जानकारी मांगी गयीइस पर महाप्रबन्धक जलकल विजय नारायण मौर्य ने कहा कि उक्त कार्य में जल निगम द्वारा बनाये गये प्रस्ताव के अनुसार कार्य नही किया जा रहा थाइस पर मेयर ने नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभागों के साथ शीघ्र ही बैठक कर दोषी अवर अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएहर हाल में 31 जनवरी तक कार्य पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिया

जलकर में 34 करोड़ की वसूली

जलकर व सीवर कर की वसूली के प्रगति के बारे में बताया गया कि अभी तक रु। 34 करोड़ की वसूली की गयी हैइस सम्बन्ध में महापौर ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये मार्च 2024 तक रु 80 करोड़ की वसूली किये जाने के लिए फरमान दिया

महाप्रबन्धक जलकल को बताया गया कि जलकल के 100 बड़े बकायेदारों को चिन्हित करें, तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करें कार्रवाई की जाए.

सभी वार्डों में कार्य शुरू करने के लिए आदेश किया गया है। 31 दिसंबर से सभी वार्डों में काम शुरू होंगेरविन्द्रपुरी में सीवर बिछाने में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

अशोक तिवारी, मेयर