वाराणसी (ब्यूरो)दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने एक बार फिर बनारस के टै्रफिक जाम पर सवाल उठाया तो कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध निर्माण, डग्गामार बस समेत जाम की वजहों की झड़ी लगा दीइस पर मुख्य सचिव ने शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक एक्सपर्ट एजेंसी को हायर करने का सुझाव दियाशहर के दो छोर पर बस अड्डे का का निर्देश दियाइसके अलावा जनसंख्या के सापेक्ष बिजली व पानी कनेक्शन को बढ़ाने के साथ ही कनेक्शन प्रक्रिया सरल बनाने का निर्देश दिया

कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की

कमिश्नरी सभागार में सोमवार को अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कीसबसे पहले एडीसीपी ट्राफिक ने प्रेजेंटेशन दियाजाम की कई वजहें भी बताईंइसमें अवैध भवनों का निर्माण व शहर में कई जगह अवैध रूप से चल रहे बस अड्डे आदि मुख्य रहेमुख्य सचिव ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक्सपर्ट हायर करने का सुझाव दियासाथ ही बस अड्डा शहर के दो तरफ बनाने पर बल दियापुलिस को होटलों में फायर सुरक्षा उपकरण स्थापित कराने व सभी मानक पूर्ण कराने का निर्देश दिया

कनेक्शन प्रक्रिया सरल बनाने पर जोर

इसके बाद मुख्य सचिव ने सीवरेज व पेयजल की समीक्षा कीमुख्य अभियंता जल निगम ने शहरी क्षेत्र में शामिल 84 गांवों को ट्रांस वरुणा क्षेत्र में शामिल करने व जलकल की ओर से सात एसटीपी संचालन की बात कहीमुख्य सचिव ने जनसंख्या के सापेक्ष कम कनेक्शन को बढ़ाने के साथ अफसरों को कनेक्शन प्रक्रिया सरल बनाने का निर्देश दियाकहा, इसके रिव्यू की जरूरत है ताकि सभी घरों तक कनेक्शन पहुंच सके व राजस्व घाटे को कम किया जा सकेविद्युत विभाग को लगभग 25 प्रतिशत कनेक्शन और बढ़ाने का निर्देश दियाजिलाधिकारी ने गंगा घाट पर साफ सफाई, चेंङ्क्षजग रूम, संकेतक तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का उचित प्रबंध आदि के बारे में बताया

सुगम होगी यातायात व्यवस्था

मुख्य सचिव के समक्ष सेतु निगम व लोक निर्माण विभाग की ओर से भी प्रस्तावित सेतु व सड़कों के बारे में जानकारी दी गईसेतु निगम की ओर से बताया गया कि ङ्क्षरग रोड से कस्तूरबा गांधी विद्यालय होते सारनाथ रेलवे स्टेशन तक चार लेन एलिवेटेड रोड, चांदपुर चौराहे से लोहता बाजार होते ङ्क्षरग रोड तक प्रस्तावित दो लेन का एलिवेटेड रोड, कैंट-लहरतारा-मोहन सराय मार्ग पर भुल्लनपुर चौराहे पर आरओबी निर्माण, सुंदरपुर से रविदास पार्क तक असि नदी पर दो लेन एलिवेटेड रोड निर्माण, लहरतारा चौराहे से नरिया तिराहे तक उपरिगामी सेतु निर्माण का प्रस्ताव हैलोक निर्माण विभाग ने बताया कि शहर के अंदर चार तथा बाहर दो सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव किया गया हैइसमें संपूर्णानंद-मलदहिया-लोहा मंडी मार्ग चौड़ीकरण, सिगरा चौराहे से रथयात्रा कमच्छा होते हुए गुरुधाम चौराहे तक चौड़ीकरण रथयात्रा से महमूरगंज, मंडुआडीह, मुढैला मार्ग तक का प्रस्ताव है

संत रविदास मंदिर में निर्माणाधीन कार्यों को समय से कराएं पूरा

मुख्य सचिव ने रविदास जयंती (पांच फरवरी) की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहा कि मंदिर परिसर में निर्मित होने वाले कार्यों को समय से पूरा कराएंमुख्य सचिव ने लंगर हाल, म्यूजियम, पार्क आदि की प्रस्तुतीकरण भी देखी

सारनाथ का विकास कार्य जुलाई 2023 तक होगा पूर्ण

सारनाथ में प्रो पुअर प्रोजेक्ट के तहत लगभग 73 करोड़ की लागत से होने वाले सीवेज, सुंदरीकरण आदि कार्यों की रूपरेखा वीडीए उपाध्यक्ष की ओर से रखी गईपर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बुद्धा सर्किट की प्रगति के क्रम में ड्रेनेज, सीवरेज व केबङ्क्षलग कार्य प्रगति पर हैजुलाई 2023 तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगेमुख्य सचिव ने प्रति सप्ताह इस कार्य को रिव्यू करने का निर्देश दियामंडलीय कार्यालय बिङ्क्षल्डग के बारे में चर्चा की गई.

रोपवे पर खर्च होगा 553 करोड़

मुख्य सचिव ने रोपवे निर्माण को तय अवधि में पूरा कराने पर बल दियावीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि कैंट से गोदौलिया के बीच कुल पांच स्टेशन बनेंगेइसमें 30 टावर होंगेपरियोजना पर कुल 553 करोड़ खर्च का अनुमान हैयूटिलिटी शिङ्क्षफ्टग के लिए बजट पर काम चल रहा है

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

कमिश्नर कौशल राज शर्मा, एडीजी राम कुमार, डीएम एस राजङ्क्षलगम, अपर पुलिस आयुक्त संतोष ङ्क्षसह, नगर आयुक्त प्रणय ङ्क्षसह, वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.