वाराणसी (ब्यूरो)जिला प्रशासन व वीडीए में आपसी समन्वय नहीं दिख रही हैडीएम के आदेश के बावजूद बड़े भूखंडों पर सर्किल रेट के हिसाब से छूट नहीं दी जा रही हैआवेदकों पर अनावश्यक रूप से अतिरिक्त पैसे के लिए दबाव बनाया जा रहा हैअब आम जतना के बाद बिल्डरों ने वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैपूर्वांचल रियल स्टेट एसोसिएशन-क्रेडाई के पदाधिकारियों ने स्टांप व पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल को पत्रक सौंपा, जिसमें वीडीए पर गलत तरीके से शमन शुल्क, शेल्टर फीस, बिक्री एफएआर एवं कंपाउंङ्क्षडग रेट बड़े भूखंडों के अनुसार देने का दबाव बनाया जा रहा हैपूर्ववत आदेश के तहत शमन शुल्क व शेल्टर फीस नहीं ली गई तो बिल्डर आंदोलन करने को बाध्य होंगेमंत्री ने बिल्डरों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस बारे में वीडीए वीसी से पूछा जाएगाउनकी मनमानी नहीं चलेगी.

वीडीए की मनमानी

चेयरमैन अनुज डीडवानिया ने कहा कि वीडीए की मनमानी के बावजूद एसोसिएशन काशी के विकास में पूरी सहभागिता प्रदान करता रहेगामहासचिव आकाशदीप ने कहा कि पांच मई 2022 को जिलाधिकारी ने बड़े अकृषक भूखंडों के मूल्यांकन के लिए आदेश जारी किया है। 500 वर्ग मीटर से 1000 वर्ग मीटर तक के क्षेत्रफल के भूखंडों पर 10 प्रतिशत, 1000 वर्ग मीटर से 2000 वर्ग मीटर तक के भूखंडों पर 20 प्रतिशत और 2000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल के भूखंडों का निर्धारित अकृषक दरों में 30 प्रतिशत की कमी कर मूल्यांकन देय होगाफिर भी वीडीए द्वारा प्रस्तावित मानचित्रों में शुल्कों की गणना नहीं की जा रही हैइससे बिल्डरों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा और फ्लैट की कीमत बढ़ जाएगीइसके चलते बिल्डर नए प्रोजेक्ट के बारे में नहीं सोच पा रहे हैंप्रतिनिधिमंडल में आरसी जैन, अनुज डिडवानिया, आकाशदीप, जीत सिन्हा आदि शामिल थे.