वाराणसी (ब्यूरो)। अवैध संचालकों के खिलाफ गुरुवार को नगर आयुक्त एक्शन मोड में दिखे। अस्सी घाट पर संचालित हो रही हाईजेनिक फूड स्ट्रीट में नॉनवेज व शराब परोसा जा रहा था। लगातार नियमों की अनदेखी करने पर 13 दुकानों का आवंटन रद कर दिया। बता दें कि इन दुकानों का आवंटन वर्ष 2018 में किया गया था। इसके बाद स्मार्ट सिटी के प्रभारियों के नेतृत्व में दुकानों का संचालन हो रहा था। तभी से मानक के अनुरूप दुकानों का रखरखाव एवं गुणवत्ता ठीक न करने की शिकायतें मिल रही थीं। दुकानदारों को एक शर्त पर दुकानों का अलॉटमेंट किया गया था कि वहां पर सिर्फ वेज और चाइनीज के अलावा सात्विक भोजन की बिक्री करेंगे, लेकिन दुकानदार इन सब नियमों को ताक पर रखकर नॉनवेज के साथ शराब भी परोसने लगे थे.
कई बार दिया गया नोटिस
अस्सी घाट पर चल रहे हाईजेनिक फूड स्ट्रीट में नॉनवेज के अलावा शराब, बीयर बेचने की शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया और मौके पर सही पाया। इस पर नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के प्रभारियों से इसकी जानकारी ली तो कुछ भी बता पाने में असमर्थ दिखे.
नगर आयुक्त ने दोबारा किया निरीक्षण
दोबारा कम्प्लेन मिलने पर नगर आयुक्त ने वहां निरीक्षण किया तो फिर वहीं गंदगी, जगह-जगह शराब की बोतलें मिलीं। इस संबंध में नगर आयुक्त ने सभी आवंटी दुकानदारों को अपना पक्ष रखने के लिये बैठक बुलाई थी, जिसमें दुकानदार शामिल नहीं हुए। इस तरह की अनियमितता को देखते हुए नगर आयुक्त ने सभी 13 दुकानों का आवंटन निरस्त कर दिया। नगर आयुक्त ने सभी स्ट्रीट दुकानदारों को एक हफ्ता के अंदर सामान हटाने का अल्टीमेटन दिया है। इसके बाद अगर सामान नहीं हटाते हैं तो अतिक्रमण दस्ता द्वारा सामान हटा दिया जाएगा.
अस्सी स्थित हाईजेनिक फूड स्ट्रीट में मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसको देखते हुए 13 दुकानों का आवंटन रद कर दिया गया है। अवैध पार्किंग संचालक की फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है.
अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त