-एनईआर के वाराणसी-बलिया रूट पर 17 से चलेगा वर्क, वाराणसी छपरा सिटी रहेगी कैंसिल
एनईआर वाराणसी डिवीजन के वाराणसी-बलिया रूट पर डबलिंग पैच वर्क के चलते 17 जनवरी से प्री-नान इंटरलॉक कार्य एवं 27 से 30 जनवरी, तक नान-इंटरलॉक के कारण कई ट्रेंस का ऑपरेशन डिस्टर्ब रहेगा। इस बीच कई ट्रेंस को निरस्त, रूट डायवर्ट किया जायेगा।
ये ट्रेंस रहेंगी निरस्त
-05111 छपरा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 25 से 30 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
- 05112 वाराणसी सिटी-छपरा विशेष गाड़ी 25 से 30 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
रूट डायवर्जन
-आनन्द विहार टíमनस से 19, 21, 26 एवं 28 जनवरी को चलने वाली 04008 आनन्द विहार टíमनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवíतत मार्ग औंडि़हार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
-आनन्द विहार टíमनस से 20, 27 एवं 29 जनवरी को चलने वाली 04018 आनन्द विहार टíमनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवíतत मार्ग औंडि़हार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
- आनन्द विहार टíमनस से 22 एवं 24 जनवरी को चलने वाली 04016 आनन्द विहार टíमनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवíतत मार्ग औंडि़हार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
- छपरा से 23 जनवरी को चलने वाली 05115 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी परिवíतत मार्ग भटनी-मऊ-औंडि़हार के रास्ते चलायी जायेगी।
- दिल्ली से 24 जनवरी को चलने वाली 05116 दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी परिवíतत मार्ग औंडि़हार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
- दुर्ग से 28 जनवरी को चलने वाली 05160 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी परिवíतत मार्ग औंडि़हार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
इन ट्रेंस का रहेगा नियंत्रण
- 01061 लोकमान्य तिलक टíमनस-जयनगर विशेष गाड़ी 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 एवं 26 जनवरी को 50 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
- 01061 लोकमान्य तिलक टíमनस-जयनगर विशेष गाड़ी 18 जनवरी को 105 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
- 01061 लोकमान्य तिलक टíमनस-जयनगर विशेष गाड़ी 27 जनवरी को 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
- 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टíमनस विशेष गाड़ी 29 जनवरी को 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
- 09045 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी 18 एवं 25 जनवरी को 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
- 09045 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी 27 जनवरी को 65 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
डीआरएम ने देखी तैयारी
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी डिवीजन के वाराणसी-बलिया रूट के डबलिंग प्रोजेक्ट के अंतर्गत बलिया-फेफना रेल खण्ड पर चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति समेत पैच कार्यो एवं नान-इन्टरलॉक की तैयारियों के लिए डीआरएम विजय कुमार पंजियार ने गुरुवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण स्पेशल से डीआरएम विजय कुमार पंजियार सबसे पहले बलिया जंक्शन पहुंचे और स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। दोहरीकरण कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके बाद मोटर ट्राली से निरीक्षण करते हुए फेफना पहुंचे। यहां उन्होंने बलिया-फेफना रेल खण्ड पर दोहरीकरण के सम्बन्ध में चल रहे विभिन्न कार्यो की प्रगति देखी और सम्बंधित को निर्देश दिया। डीआरएम ने बताया कि बलिया-फेफना स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का अंतिम चरण का कार्य चल रहा है, कार्य सम्पन्न करने के लिए आवश्यक पैच कार्य के सम्बन्ध में 17 जनवरी से प्री-नान इंटरलॉक कार्य और 27 से 30 जनवरी तक नान-इंटरलॉक किया जाना है। जिसके उपरांत इस खण्ड का दोहरीकरण पूर्ण हो जायेगा। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (विद्युत कर्षण) पंकज केशरवानी ,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, उप मुख्य सिगनल और दूरसंचार इंजीनियर/निर्माण आशुतोष पाण्डेय एवं पूर्वोत्तर रेलवे निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।